Home मध्यप्रदेश More than 7 inches of rain in Nainpur | नैनपुर में 7...

More than 7 inches of rain in Nainpur | नैनपुर में 7 इंच से ज्यादा बारिश: निचले इलाकों को खाली कराया, नैनपुर से सिवनी, बालाघाट-पिंडरई मार्ग बंद – Mandla News

33
0

[ad_1]

मंडला जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान तेज बारिश हुई है। जिले भर में करीब 89.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है। बारिश का सबसे ज्यादा असर नैनपुर क्षेत्र में देखा जा रहा है।

.

यहां सोमवार से मंगलवार तक में करीब 7.11 इंच (180.6 मिमी) बारिश होने से पूरा क्षेत्र पानी पानी हो गया है। नैनपुर से सिवनी, बालाघाट, पिंडरई मार्ग बंद हो जाने से ज्यादातर पडोसी नगरों से सड़क संपर्क टूट गया है।

मंडला-सिवनी मार्ग बंद

नैनपुर के नजदीक थांवर नदी का पुल डूब जाने से मंडला-सिवनी मुख्य मार्ग सोमवार रात से ही बंद हो गया है। साथ ही नैनपुर के वार्ड नंबर 10, शांति नगर जैसे निचले क्षेत्र में पानी पहुंच गया है।

वहीं प्रशासन ने जानकारी दी है कि थांवर डैम और बीजेगांव डैम के गेट भी खोले गए है। इसलिए 24 घंटे थांवर पुल पर पानी रहने की संभावना है। मंडला-सिवनी के बीच यात्रा करने वालों को बालाघाट होते हुए या धनोरा, पिंडरई होते हुए यात्रा करने की सलाह दी गई है।

निचले क्षेत्रों को खाली कराया

नैनपुर के वार्ड नंबर 10 के निचले क्षेत्र में पानी आ जाने से प्रशासन ने रात में ही ऐसे क्षेत्रों को एतिहातन खाली करा लिया था। यहां के बारिश, बाढ़ से प्रभावित रहवासियों के लिए अस्थाई शिविर की व्यवस्था वार्ड नंबर 10 के कन्या हाई स्कूल में की गई है।

एसडीएम सोनल सिडाम ने बताया कि अभी वहां पानी उतर गया है। लेकिन आगे भी बारिश की संभावना देखते हुए लोगों को शिविर में ही रहने कहा गया है।

थांवर और बिजेगांव डैम के गेट खुले

23 जुलाई को थांवर जलाशय का जल स्तर 480.20 मीटर तक पहुंच गया। इसको देखते हुए सुबह 10 बजे जलाशय के 5 गेट एक-एक मीटर खोले गए हैं। थांवर जलाशय से 443.35 घन मीटर प्रति सेकेंड की स्पीड से पानी छोड़ा जा रहा है। इसी प्रकार बिजेगांव जलाशय के 5 गेट भी खोल दिए गए हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here