[ad_1]

इंस्टाग्राम से नाबालिग किशोरी की आईडी पर लगे फोटो का स्क्रीनशॉट लेकर एक युवक ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। मंगलवार रात जब इस बात की जानकारी हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को लगी तो शहर के औद्योगिक पुलिस थाने का घेराव कर दिया। पुलिस ने युवक क
.
सेजावता के इरफान (18) पिता फिरोज खान ने 13 वर्षीय एक नाबालिग किशोरी के इंस्टाग्राम से फोटो स्क्रीनशॉट कर निकाले और अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिए। परिजनों ने आपत्ति ली। फिर भी युवक नहीं माना। युवक आते-जाते भी किशोरी का पीछा करता था।
मंगलवार रात 10.30 बजे से हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर दिया। रात 11 बजे तक हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता थाने पर डटे रहे। आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद सभी थाने से रवाना हुए। इस दौरान हिंदू जागरण मंच के जिला सह संयोजक कमलेश ग्वालियरी, जिला कार्यकारिणी सदस्य सिद्धार्थ पंड्या, अभिषेक उपाध्याय, विजय यादव, नंदकिशोर मीणा, राहुल सिसोदिया आदि मौजूद रहे।
थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि आरोपी इरफान के खिलाफ बीएनएस की धारा 78 व पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया है।
[ad_2]
Source link



