[ad_1]
नीमच सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भगवानपुरा चौराहे के समीप रविवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल राहगीरों ने निजी वाहन की सहायता से नीमच जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
.
प्राप्त जानकारी अनुसार, नीमच सिटी के यादव मंडी निवासी विष्णु पिता अशोक यादव उम्र 28 साल ओर अभिषेक पिता प्रेमचंद यादव उम्र 25 साल दोनों युवक बाइक पर सवार होकर पीजी कॉलेज की ओर से डाक बंगले की ओर जा रहे थे। इसी दौरान भगवानपुरा चौराहे के समीप उनकी बाइक संभवत: असंतुलित होकर डिवाइडर में जा घुसी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई।
घटना की जानकारी मिलते घायलों के परिजन भी मौके पर पहुंचे। जहां राहगीरों के मदद से दोनों घायलों को निजी वाहन से नीमच जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और ट्रैफिक व्यवस्था को सुधार और मौके पर जमा भीड़ को हटाया फिलहाल दोनों घायलों का नीमच जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है।



[ad_2]
Source link

