Home मध्यप्रदेश Relatives got into a fight over ancestral property, cases filed against both...

Relatives got into a fight over ancestral property, cases filed against both sides | पैतृक संपत्ति के विवाद में रिश्तेदारों के बीच चले लात-घूंसे, दोनों पक्षों पर केस – Ujjain News

15
0

[ad_1]

देवासगेट थाना क्षेत्र में पैतृक संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद में रिश्तेदारों के बीच सोमवार सुबह जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने क्रॉस कायमी कर मामले को जांच में लिया है।

.

देवासगेट थाना पुलिस ने बताया सुदामा नगर में रहने वाले शर्मा परिवार के लोगों के बीच पैतृक संपत्ति और जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी के चलते सोमवार सुबह सुदामा नगर क्षेत्र में ही रहने वाले परिवार के युवकों के बीच विवाद हो गया। जिसके चलते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट की।

पुलिस ने एक पक्ष की ओर से 26 वर्षीय रितिक पिता रामेंद्र शर्मा की शिकायत पर अंकित शर्मा और मुरारीलाल के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से 21 वर्षीय अंकित पिता दिनेश शर्मा की शिकायत पर रितिक शर्मा, आशीष शर्मा और दीपक शर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

पारिवारिक विवाद में युवक के साथ की मारपीट इधर चिमनगंज थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक के साथ उसके ही दो रिश्तेदारों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया। चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया ग्राम मुण्डाहेड़ा थाना विजयागंज मंडी, जिला देवास निवासी 35 वर्षीय कमल पिता नानूराम लिमडिया के साथ साहिबखेड़ी, आगर रोड पर पारिवारिक विवाद के चलते उसके रिश्तेदार जीवन पिता रमेश चौहान और रामचंद्र पिता कचरूलाल निवासी साहिबखेड़ी ने मारपीट कर जान से मारने की धौंस दी। पुलिस ने कमल की शिकायत पर जीवन और रामचंद्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here