Home मध्यप्रदेश Nearly two dozen patients of vomiting and diarrhea found in tribal settlement...

Nearly two dozen patients of vomiting and diarrhea found in tribal settlement | दो दर्जन के करीब उल्टी-दस्त के मरीज मिले: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती, गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम – Ashoknagar News

37
0

[ad_1]

बारिश का मौसम शुरू होने के बाद से कई गांव में उल्टी दस्त के मरीजों की एकाएक संख्या बड़ी है। जिसके कारण से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जिले भर में एक के बाद एक अलग-अलग गांव में मरीज सामने आ रहे हैं। अब तक आधा दर्जन गांवों में मरीज निकल चुके

.

कदवाया क्षेत्र के बख्तर गांव में अचानक से उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ गई। धीरे-धीरे करके 20 से अधिक महिला पुरुष और बच्चों को उल्टी दस्त होने लगी। रविवार की रात के समय कुछ बच्चों को अचानक से उल्टी दस्त शुरू हुई तो उन्हें उपचार के लिए कदवाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

हालांकि, इसी दौरान धीरे-धीरे मरीजों की संख्या बढ़ गई। सोमवार तक करीब 20 से अधिक लोगों को उल्टी दस्त होने लगे। जहां से 3 बच्चों को ईसागढ़ भेजा गया। जिन लोगों को उल्टी दस्त हो रहे हैं। वह सभी आदिवासी हैं।

गांव में पहुंचा प्रशासनिक अमला

जैसी से ही अस्पताल में मरीजों की संख्या बड़ी तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह सूचना दी गई। जिसके बाद एसडीएम सुभ्रता त्रिपाठी, तहसीलदार, जनपद सीईओ PHE विभाग के अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के साथ गांव में पहुंचे और वहां जाकर लोगों की सुध ली। सभी लोगों को उबालकर पानी-पीने, गर्म खाना खाने की सलाह दी गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here