[ad_1]

भोपाल के लालघाटी, हलालपुरा और संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में आवारा पशुओं को पकड़ने गई नगर निगम टीम के साथ सोमवार को कुछ लोगों ने अभद्रता और धक्का-मुक्की की। अमले को धमकाने पर निगम ने कोहेफिजा और बैरागढ़ थानों में आवेदन दिए हैं। ताकि, एफआईआर दर्ज की जा स
.
सोमवार को अमला पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस भेज रहा था। इसी अमले के साथ हलालपुर ब्रिज के नीचे लालघाटी क्षेत्र में संजय यादव नामक व्यक्ति ने गाली-गलौच की गई। साथ ही निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को भी गालियां देते हुए अभद्रता और पशु न पकड़ने के लिए धमकाया। इस घटना पर संजय के विरुद्ध कोहेफिजा थाने में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया गया है।
इसी तरह संत हिरदाराम नगर स्थित साधु वासवानी कॉलेज क्षेत्र में रामू केवट नामक व्यक्ति ने निगमकर्मियों से अभद्र व्यवहार कर विवाद किया। धक्का-मुक्की की कर पशुओं को गाड़ी से उतार लिया। साथ ही धमकी दी कि अगर दोबारा गाड़ी यहां आई तो आग लगा देंगे। इस पर भी थाने में आवेदन दिया गया है।
इसलिए पशुओं को पकड़ रहा निगम
बारिश में शहर के विभिन्न इलाकों में पशुओं की संख्या में वृद्धि हुई है। ये हादसों की वजह भी बन रहे हैं। निगम की गोवर्धन परियोजना शाखा ही रोज एवरेज 30 पशुओं को घायल होने पर आसरा पशु चिकित्सालय भेज रही है। इसके चलते आवारा पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस भेजा जा रहा है, लेकिन पशु मालिक विवाद कर रहे हैं।
[ad_2]
Source link



