Home मध्यप्रदेश Madhya Pradesh News Updates; Ujjain Mahakal Sawan Darshan | IMD Rainfall Alert...

Madhya Pradesh News Updates; Ujjain Mahakal Sawan Darshan | IMD Rainfall Alert | न्यूज इन ब्रीफ@11 AM: महाकाल मंदिर में जुटेंगे 3 लाख श्रद्धालु; 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट; NEET रिएग्जाम पर आज फैसला संभव – Madhya Pradesh News

16
0

[ad_1]

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक प्रदेश और देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें…

.

1. मनमहेश रूप में दर्शन देंगे महाकाल, ओंकारेश्वर में विशेष अभिषेक

सावन के पहले सोमवार पर अब तक उज्जैन के महाकाल मंदिर में करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके हैं। दिनभर में 3 लाख से अधिक भक्तों के यहां आने की उम्मीद है। शाम 4 बजे बाबा मनमहेश रूप धारण कर भक्तों का हाल जानने निकलेंगे। वहीं, ओंकारेश्वर में विशेष पूजा-अर्चना का दौर जारी है। सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में शिव अभिषेक चल रहा है। इस बार श्रावण में 5, भादौ में 2 सवारी निकाली जाएंगी। शाही सवारी 2 सितंबर को निकलेगी।

पढ़ें पूरी खबर…

2. 36 जिलों में तेज बारिश का अनुमान, छिंदवाड़ा में मकानों में पानी भरा

मानसून सीजन के स्ट्रॉन्ग सिस्टम की वजह से इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन समेत 36 जिलों में तेज बारिश होने का अलर्ट है। भोपाल में सुबह से कभी धीमी तो कभी तेज बारिश हो रही है। इससे पहले शनिवार-रविवार की दरमियानी रात बारिश का पानी छिंदवाड़ा के निचले इलाकों में बने मकानों में भर गया। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया- साइक्लोनिक सर्कुलेशन, लो प्रेशर एरिया, मानसून ट्रफ की वजह से 3 दिन भारी बारिश होने का अनुमान है।

पढे़ं पूरी खबर…

3. जम्मू के राजौरी में वीडीसी के घर आतंकी हमला, सेना ने एक आतंकी मार गिराया

जम्मू के राजौरी में सोमवार (22 जनवरी) सुबह आतंकियों ने राजौरी के घोंधा में एक वीडीसी (ग्राम पंचायत सदस्य) के घर हमला कर दिया। हमले की खबर लगते ही 63 आरआर आर्मी कैंप से आई टुकड़ी ने जवाबी कार्रवाई की और एक आतंकी को मार गिराया। आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है। मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया। घायल सैनिक को गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक नागरिक के भी घायल होने की खबर है।

पढ़ें पूरी खबर…

4. धीरेन्द्र शास्त्री का अल्टीमेटम-10 दिन में नेम प्लेट लगा लें बागेश्वर धाम के दुकानदार

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बागेश्वर धाम के दुकानदारों को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा है कि 10 दिन के अंदर अपनी दुकानों पर नेम प्लेट लगवा लें, नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘हम बागेश्वर धाम में भी दुकान लगाने वाले सभी दुकानदारों को आदेश देते हैं कि अपनी दुकानों के बाहर नेम प्लेट जरूर लगाएं, जिससे पता चल सके कि राम वाले हैं या रहमान वाले। इसके आगे विधिक कार्रवाई धाम समिति कानून के अनुसार करेगी। शासन-प्रशासन को ज्ञापन दिया जाएगा, फिर नहीं कहिएगा।’

पढ़ें पूरी खबर…

5. इलेक्टोरल बॉन्ड पर SC में सुनवाई आज, याचिकाकर्ता की मांग- पार्टियों से पैसों की वसूली हो

इलेक्टोरल बॉन्ड मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई होनी है। NGO कॉमन कॉज और सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (CPIL) ने याचिका लगाई। इसमें दो मांगें रखी गई हैं। पहला- इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए कॉर्पोरेट और राजनीतिक दलों के बीच लेन-देन की जांच SIT से कराई जाए। SIT की निगरानी सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज करें। दूसरी मांग है कि आखिर घाटे में चल रहीं कंपनियों (शैल कंपनियां भी शामिल) ने पॉलिटिकल पार्टीज को कैसे फंडिंग की। पॉलिटिकल पार्टियों से इलेक्टोरल बॉन्ड में मिली राशि वसूल की जाए। क्योंकि यह अपराध से जरिए कमाई गई राशि है।

पढ़ें पूरी खबर…

6. NEET विवाद पर CJI की बेंच के सामने चौथी सुनवाई, रीएग्जाम पर फैसला संभव

NEET विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में 40 से ज्यादा याचिकाओं पर सुनवाई होनी है। CJI चंद्रचूड़ की बेंच के सामने NEET पर ये चौथी सुनवाई है। आज रीएग्जाम पर फैसला आ सकता है। पिछली सुनवाई 18 जुलाई को हुई थी। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को 20 जुलाई तक NEET UG एग्‍जाम का सिटी और सेंटरवाइज रिजल्‍ट जारी करने का आदेश दिया था। केंद्र सरकार ने कहा है कि 700 से ज्यादा स्कोर करने वाले कैंडिडेट्स पूरे देश में बंटे हुए हैं।

पढ़ें पूरी खबर…

7. अजगर ने युवक को निगलने की कोशिश की, ग्रामीणों ने तलवार से काटकर बचाई जान

जबलपुर में करीब 12 फीट लंबे अजगर ने एक युवक को जकड़ लिया। उसे निगलने की कोशिश की। अजगर की पकड़ में फंसे युवक ने करीब 20 मिनट तक संघर्ष किया। खूब हाथ-पैर मारे लेकिन छूट पाना मुश्किल हो रहा था। युवक के चिल्लाने पर मदद को आए लोगों ने भी अजगर की पकड़ से युवक को निकालने की कोशिश की लेकिन वो भी सफल नहीं हो पाए। इसके बाद ग्रामीणों ने लाठी-तलवार से हमलाकर अजगर को मार डाला। उसके कई टुकड़े कर दिए और युवक की जान बचाई।

पढ़ें पूरी खबर…

8. स्विट्जरलैंड के मार्टिन और जर्मनी की उलरिके ने भारतीय परंपरा में रचाई शादी, बोले- हमारी मुराद पूरी हुई

स्विट्जरलैंड के मार्टिन और जर्मनी की उलरिके ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिवपुरी में भारतीय परंपरा से शादी रचाई। मार्टिन शेरवानी और उलरिके लहंगा पहनकर फेरे लेने पहुंचे। बारात निकाली गई, वरमाला कराई गई। वैदिक मंत्रों के साथ विवाह हुआ। इस शादी में करीब आधा दर्जन विदेशी मेहमान भी शामिल हुए। मार्टिन ने कहा कि वे गुरु जी के आशीर्वाद और सानिध्य में शादी करना चाहते थे। उनकी यह मुराद पूरी हुई है।

पढ़ें पूरी खबर…

9. RSS की गतिविधियों में भाग ले सकेंगे सरकारी कर्मचारी, केंद्र ने 1966 में लगा बैन हटाया

केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की गतिविधियों में शामिल होने पर लगे बैन को हटाया है। 1966 में तत्कालीन कांग्रेस की सरकार ने यह बैन लगाया था। 58 साल बाद केंद्र सरकार ने इसे रद्द किया। रविवार (21 जुलाई) की देर रात कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि PM मोदी और RSS के बीच संबंधों में कड़वाहट आई है। 58 साल का प्रतिबंध हटाया गया है। मेरा मानना है कि नौकरशाही अब निक्कर में भी आ सकती है।

पढ़ें पूरी खबर…

10. बाइडेन राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे, कहा- अमेरिका के हित में फैसला लिया

अमेरिका में जो बाइडेन राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने रविवार को कहा कि देश और पार्टी के हित के लिए मैं चुनाव से बाहर हो रहा हूं। उन्होंने ये बात लेटर लिखकर कही है। 28 जून को हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता यह मांग कर रहे थे कि वे राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी छोड़ दें। डेमोक्रेटिक पार्टी जल्द ही उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर सकती है। अमेरिका में 4 नवंबर को चुनाव हैं।

पढ़ें पूरी खबर…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here