Home मध्यप्रदेश Indore Groom Death Case Explained | Brain Hemorrhage | शादी के अगले...

Indore Groom Death Case Explained | Brain Hemorrhage | शादी के अगले दिन दूल्हे को ब्रेन-हेमरेज, मौत: इंदौर में परिजन बोले- कोई बीमारी नहीं थी, कभी मेडिकल चेकअप भी नहीं कराया – Indore News

13
0

[ad_1]

इंदौर में शादी के अगले ही दिन दूल्हे को ब्रेन हेमरेज हुआ। परिवार मैरिज गार्डन से घर लौटने और दुल्हन के मंगल प्रवेश की तैयारी कर रहा था, इसी बीच दूल्हा बाथरूम में गश खाकर गिर गया। अस्पताल में दो दिन इलाज के बाद उसकी मौत हो गई।

.

घटना राजेंद्र नगर निवासी रिटायर्ड बैंक अधिकारी वर्षा तारे के परिवार में हुई। वर्षा के पति का कई साल पहले निधन हो चुका है। बड़ी बेटी मेघना और बेटा वरुण (38) हैं। वरुण मुंबई की एक कंपनी में जॉब करते थे। 13 जुलाई को शादी थी। इसके पहले गीत-संगीत और 12 जुलाई को रिसेप्शन था।

डॉक्टरों के मुताबिक, वरुण को एरेक्नॉइड ब्रेन हेमरेज हुआ था। अस्पताल पहुंचते ही उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। बेहोश होने की स्थिति में एंजियोग्राफी सहित अन्य जांचें कराने की स्थिति नहीं थी।

बीपी शूट अप से ब्रेन हेमरेज, ब्लड क्लॉट हुआ

डॉक्टर ने कहा- वरुण का बीपी शूट अप हो गया था। इससे उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ और वे गिर गए। सीटी स्कैन में ब्लड का क्लॉट पाया गया। पूरे समय बेहोश होने की वजह से सर्जरी नहीं की जा सकती थी। मौत के पहले भी उनका ब्लड प्रेशर काफी बढ़ा था और तेज बुखार था।

वरुण की मौत के बाद परिवार ने उनकी आंखें डोनेट कर दीं।

वरुण की मौत के बाद परिवार ने उनकी आंखें डोनेट कर दीं।

दोस्त ने बताया- वरुण वॉश रूम में गिर पड़े

शादी के अगले दिन 14 जुलाई को वरुण के परिजन मैरिज गार्डन से घर लौटने के लिए पैकिंग कर रहे थे। इसी बीच वरुण के एक दोस्त ने बताया कि वह वॉश रूम में गिर गए हैं। परिजन पहुंचे तो वे बेसुध थे। तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। सीटी स्कैन में पता चला कि ब्रेन हेमरेज हुआ है। न्यूरो सर्जन को बुलाकर दिखाया गया।

15 जुलाई को शाम को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल रेफर किया गया। यहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। बताया कि हालत में 10% ही सुधार है। 16 जुलाई को फिर हालत बिगड़ी और दोपहर 1.30 बजे मौत हो गई।

ब्लड प्रेशर या कोई अन्य बीमारी नहीं थी

परिवार का कहना है कि वरुण को ब्लड प्रेशर या कोई अन्य बीमारी नहीं थी। कभी मेडिकल चेकअप भी नहीं कराया था। हालांकि, उनके परिवार की एन्जुरिज्म (नस में गुब्बारा) की हिस्ट्री रही है। यह एक बीमारी है, जिसके लिए एंजियोग्राफी करानी होती है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here