[ad_1]

विदिशा में पिछले तीन दिनों से बारिश का दौर चल रहा है। जिसके चलते अधिकतम तापमान लुढक कर 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया। तापमान कम होने के बाद भी लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। जिले में अब तक 364.4 मिमी औसत बारिश हो गई है। आज
.
पिछले 24 घंटे के दौरान विदिशा जिले में 165.8 एमएम बारिश हुई है। जिसमें सबसे ज्यादा शमशाबाद तहसील में सबसे ज्यादा बारिश हुई।
लटेरी में 1.0 एमएम , शमशाबाद में 79.0 एमएम, विदिशा में 13.0 एमएम, पठारी में 47.0 एमएम, कुरवाई में 13.8 एमएम, ग्यारसपुर में 12.0 एमएम बारिश हुई है, जबकि नटेरन, सिरोंज, गुलाबगंज और बासौदा में बारिश नहीं हुई। पिछले साल के मुकाबले इस साल अभी तक कम बारिश हुई है। पिछले साल 2023 में जहां 455.4 एमएम बारिश हुई थी तो वहीं जिले में इस बार 364.4 एमएम बारिश हुई है।
[ad_2]
Source link 
 
            
