[ad_1]
बड़वानी जिले में रविवार को छुट्टी होने के चलते अपने 6 दोस्त घूमने के लिए बड़वानी से 8 किलोमीटर दूर बावनगजा गए थे। घूम कर वापस सभी दोस्त अपने गांव लौट रहे थे। तभी एक दोस्त को शौच के लिए जाना था। रास्ते में झाड़ियों के बीच बने झरने में युवक शौच के लिए गया
.
घटना बड़वानी थाना क्षेत्र के बावनगजा रोड़ की है। मृतक स्टूडेंट बीए फर्स्ट ईयर का 19 वर्षीय मोहित पिता जीवन यादव ग्राम बोरलाय धनोरा बसाहट का रहने वाला है। जबकि अन्य साथ आए दोस्त भी बोरलाय और धनोरा बसाहट के रहने वाले हैं।
साथ में घूमने गए दोस्त तरुण यादव ने बताया कि 6 दोस्त आज यानी रविवार को बावनगजा घूमने आए थे। वापस घर लौटते समय रास्ते में मोहित को शौच के लिए जाना था, में भी उसके साथ गया था। पास में झरना चल रहा था। में ऊपर था वो झाड़ियों में नीचे झरने के पास गया था। काफी देर होने के बाद भी मोहित वापस नही आया तो हम सभी दोस्त उसे देखने गए काफी देर तक हमने उसे आसपास ढूंढा मगर वो नहीं मिला।
फिर हम लोगों ने झरने में कूदकर मोहित की तलाश की मोहित हमें झरने के नीचे पानी में डूबा हुआ मिला। उसे पानी से बाहर निकालकर हमने 108 एम्बुलेंस को सोचना दी। जिसकी मदद से जिला अस्पताल लेकर आए। बड़वानी शहर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बड़वानी पीएम रूम पर रखा है। कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।



[ad_2]
Source link

