[ad_1]
मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। जिसके चलते से सागर में बारिश का दौर शुरू हुआ है। शनिवार रात सागर जिले में कहीं बूंदाबांदी हुई तो कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई जो देर रात तक चलती रही। बारिश के बीच हवाएं चलने से लोगों को उमसभरी गर्
.
सागर जिले में बारिश के इस सीजन में अब तक 280.9 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल 20 जुलाई तक 478.6 मिमी औसत बारिश हुई थी। इस प्रकार पिछले साल की तुलना में इस बार अब तक 41 प्रतिशत औसत बारिश जिले में कम हुई है। जिले की सामान्य औसत बारिश 1230.5 मिमी है। जिसमें से अब तक 22.82 प्रतिशत बारिश हुई है।
वेदर सिस्टम एक्टिव होने से आज बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार लो प्रेशर एरिया बंगाल की खाड़ी पर एक्टिव हुआ है। अगले 24 घंटों में यह आगे बढ़ेगा। साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है, जबकि मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा, गुना, सागर, रायपुरी, पुरी होते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर और पश्चिमी-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय है। इन्हीं वजह से पूरे प्रदेश में तेज बारिश का दौर चलेगा। सागर समेत अन्य जिलों में रविवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

सागर जिले में 20 जुलाई तक हुई बारिश।
बंडा में सबसे कम 183 मिमी बारिश
भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार सागर जिले में बारिश के इस सीजन में 1 जून से अब तक 280.9 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जिसमें सागर में 379, जैसीनगर में 191, राहतगढ़ में 223, बीना में 375, खुरई में 246, मालथौन में 312, बंडा में 194, शाहगढ़ में 183, गढ़ाकोटा में 309, रहली में 323, देवरी में 288 और केसली में 342 मिमी बारिश हो चुकी है। बारिश के इस सीजन में अब तक सबसे कम बारिश बंडा में 183 मिमी हुई है। जबकि सबसे अधिक बारिश सागर में 379 मिमी हो चुकी है।
[ad_2]
Source link



