[ad_1]
सीहोर जिले में बीते 24 घंटे के दौरान अधिकांश क्षेत्र में बारिश दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा बारिश बुधनी और रहटी क्षेत्र में दर्ज हुई है। अब मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
.
जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह से ही सीहोर के नगरीय क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामों में भी रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया है। ज्ञात रहे कि कल (शनिवार) दोपहर 2 बजे तक सीहोर नगर में लोग उमस से काफी परेशान थे, लेकिन 2 बजे के बाद से रिमझिम बारिश शुरू हुई थी। उसके बाद बारिश थम गई थी, लेकिन आज रविवार को सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है।
शासकीय कृषि कॉलेज में स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ एस एस तोमर ने बताया कि अगले 2 दिन सीहोर में भारी बारिश हो सकती है।
कहां-कितनी हुई बारिश
जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 18.1, मिलीमीटर, श्यामपुर में 20, आष्टा में 0.0, जावर में 9.0, इछावर में 0.0, भैरूंदा में 0.0, बुधनी में 182, रेहटी में 132 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
जिले में 1 जून से 20 जुलाई को प्रात: 8 बजे तक 318.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 473.5 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है।
अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से 20 आज तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 419.6, मिलीमीटर, श्यामपुर में 378.5, आष्टा में 315.0, जावर में 234.0, इछावर में 520.5, भैरूंदा में 203.2, बुधनी में 270.0 तथा रेहटी में 384.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

सीहोर मौसम विभाग ने सुबह 8 बजे की स्थिति का बारिश का मैप जारी किया है।
[ad_2]
Source link

