Home मध्यप्रदेश Sehore: Bhopal Family, Who Had Gone For A Picnic, Got Trapped In...

Sehore: Bhopal Family, Who Had Gone For A Picnic, Got Trapped In Amargarh Water Fall – Amar Ujala Hindi News Live

30
0

[ad_1]

Sehore: Bhopal family, who had gone for a picnic, got trapped in Amargarh Water Fall

सीहोर जिले के शाहगंज स्थित अमरगढ़ वाटर फॉल
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भोपाल का एक परिवार जिले के शाहगंज स्थित अमरगढ़ वाटर फॉल में फंस गया। परिवार के पांच सदस्य रविवार को पिकनिक मनाने यहां पहुंचे थे। रविवार को शाहगंज, बुधनी में तेज बारिश होने के कारण शाम को घर लौटते समय अचानक नदी में पानी बढ़ गया और सभी लोग नदी में बने एक टापू पर फंस गए। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम रेस्क्यू करने मौके पर पहुंची और करीब चार घंटे के अथक प्रयासों को बाद रात दस बजे के करीब सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। 

शाहगंज से करीब 10 किलोमीटर दूर खटपुरा गांव से जाने का रास्ता अमरगढ़ वॉटरफॉल का है। अमरगढ़ वॉटरफॉल में प्रतिबंध के बावजूद भी चारों और जंगल और हरियाली की मौजूदगी देखने बड़ी संख्या में लोग प्रकृति के बीच पहुंच रहे हैं। बताया जाता है कि भोपाल एयरपोर्ट रोड के पास निवास करने वाले अशोक माहेश्वरी अपने माता-पिता, पत्नी और भाई के साथ रविवार को अमरगढ़ झरने पर पहुंचे थे। जहां पर ये लोग फंसे थे, वहां पर टापू था। दोनों तरफ पानी था। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया और करीब चार घंटे के अथक प्रयासों के बाद सभी को रात करीब दस बजे बाहर निकाला। बताया जाता है कि परिवार को निकालने के लिए दोनों ओर ट्रैक्टर से रस्सी बांधी गई फिर रस्सी के सहारे सभी को बाहर निकाला गया। शाहगंज थाना प्रभारी पंकज बास्कले ने बताया कि सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। रेस्क्यू करने में करीब चार घंटे का समय लगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here