Home मध्यप्रदेश Resolution of service organized by Jan Kalyan Samiti Bhopal | सेवा का...

Resolution of service organized by Jan Kalyan Samiti Bhopal | सेवा का संकल्प जन कल्याण समिति भोपाल का आयोजन: महाकाल दर्शन के लिए तिरंगा लेकर निकले 111 युवा – Bhopal News

33
0

[ad_1]

सेवा संकल्प जन कल्याण समिति ने उज्जैन जाकर महाकाल के दर्शन के लिए बाइक यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें 111 युवा शामिल हो रहे हैं। रविवार को कर्फ़्यू वाली माता मंदिर भवानी चौक सोमवारा से बाइक यात्रा निकाली गई। संगठन के संरक्षक चेतन भार्गव एवं प्रकाश मा

.

यात्रा सुबह 9.30 बजे प्रारंभ हुई, जिसमें 111 युवा शामिल हैं। सोमवारा मंदिर में सामाजिक संगठनों ने चेतन भार्गव सहित सभी युवाओं का पुष्पमाला से स्वागत किया। बाइक यात्रा में सभी युवा हेलमेट पहनकर ही यात्रा में शामिल हुए। मालवीय ने बताया कि इस वर्ष यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश की सीमाओं पर तैनात जवानों की सुरक्षा और जन कल्याण की मनोकामना है। बाइक यात्रा में तिरंगा लेकर सैकड़ों युवा शामिल हो रहे हैं, जो महाकाल की संध्या आरती में शामिल होंगे।

भोपाल से उज्जैन तक रास्ते में जगह-जगह महाकाल के भक्त यात्रा का स्वागत करेंगे। उन्होंने जलपान की व्यवस्था की है। यात्रा में समिति के प्रताप राजपूत, लाखन राजपूत, अंकित गुप्ता, नितेश मोनू ठाकुर, रोमी साहू, यश जैन, राहुल, अमित, मुकेश सहित सभी सदस्य शामिल हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here