[ad_1]
कांग्रेस विधायक ने विश्व आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को शासकीय अवकाश घोषित करने की मांग मध्यप्रदेश सरकार से की है। कांग्रेस विधायक राजन मण्डलोई ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को चिट्ठी लिखकर कहा है कि 9 अगस्त को शासकीय अवकाश घोषित किया जाए।
.
कांग्रेस विधायक राजन मण्डलोई ने मध्यप्रदेश में 21 फीसदी आदिवासी आबादी का भी हवाला दिया है। खत में टांट्या मामा, बिरसा मुंडा, भीमा नायक, रानी दुर्गावती, तिलक मांझी सरीखे आदिवासी महापुरुषों की जयंती का जिक्र करते हुए कहा है कि आदिवासी समाज के ऐसे तमाम महापुरुषों की जयंती तो ज़रुर मनाई जाती है लेकिन सार्वजनिक अवकाश नहीं है।
उन्होंने पत्र में कहा है कि आदिवासी समाज की जनभावना का ख्याल रखते हुए ऐसे महापुरुषों की जयंती के मौके पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करें। विधायक मण्डलोई ने पत्र में लिखा कि संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) द्वारा 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस घोषित किया गया है। इस दिन विश्व के कई देश सहित भारत के आदिवासी वर्ग द्वारा आदिम समूह के धार्मिक, सामाजिक, संस्कृति, भाषा संवैधानिक अधिकार आदि विषय पर परिचर्चा की जाती है।
साथ ही इस दिवस पर आदिवासी समाज के सभी व्यक्ति उपस्थित होकर सामूहिक रूप से कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है। पूर्व में दिनांक 28 नवंबर 2020 को मध्यप्रदेश में इस दिवस पर अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन दिनांक 26 जनवरी 2021 को इस शासकीय अवकाश बंद किया गया। आदिवासी समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए 9 अगस्त को शीघ्र शासकीय अवकाश घोषित करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा।

[ad_2]
Source link

