Home मध्यप्रदेश Use of railway, these 5 trains will stop at Khirkiya station |...

Use of railway, these 5 trains will stop at Khirkiya station | रेलवे का प्रयोग, यह 5 ट्रेने रुकेंगी खिरकिया स्टेशन पर: 6 महीने तक रुकेगी, पुणे-दानापुर, हैदराबाद-हिसार और बरौनी एक्सप्रेस जैसी ट्रेने हैं शामिल – Bhopal News

14
0

[ad_1]

अगर आप हरदा जिले के खिरकिया जाते हैं तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मण्डल के खिरकिया स्टेशन पर 21 जुलाई से अगले छह महीने के लिए 5 ट्रेनों को रेलवे ने यहां हॉल्ट दिय

.

यह हैं ट्रेने

  • 12149 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस खिरकिया स्टेशन पर सुबह 8 बजे पहुंचकर, 08:02 बजे रवाना होगी।
  • 12150 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस खिरकिया स्टेशन पर दोपहर 3:15 बजे पहुंचकर, 3:17 बजे रवाना होगी।
  • 17020 हैदराबाद-हिसार एक्सप्रेस खिरकिया स्टेशन पर सुबह 10:26 बजे पहुंचकर, 10:28 बजे रवाना होगी।
  • 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस खिरकिया स्टेशन पर दोपहर 2:35 बजे पहुंचकर, 14:37 बजे रवाना होगी।
  • 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस खिरकिया स्टेशन पर रात 11:05 बजे पहुंचकर, 11:07 बजे रवाना होगी।

जयपुर-मैसूर एक्सप्रेस का गदवाल स्टेशन पर ठहराव अवधि बढ़ी
इसके अलावा गाड़ी संख्या 12976 जयपुर-मैसूर एक्सप्रेस का तेलंगाना राज्य के गदवाल स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर एक दिशा में छः माह के लिए ठहराव फरवरी, 2024 में प्रदान किया गया था। इस गाड़ी के गदवाल स्टेशन पर 26 जुलाई से आगामी आदेशों तक ठहराव की अवधि को बढ़ाया जा रहा है। 12976 जयपुर-मैसूर एक्सप्रेस जयपुर से सोमवार एवं बुधवार शाम 7:35 बजे प्रस्थान कर भोपाल मंडल से होते हुए गदवाल स्टेशन पर तीसरे दिन रात रात 2:59 बजे आगमन कर सुबह रात 3 बजे रवाना होगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here