[ad_1]
मन्दसौर जिले में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने शनिवार की दोपहर में संजीत ओवरब्रिज पर धरना प्रदर्शन करते हुए चक्का-जाम किया। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने ओवरब्रिज में रही खामियों को पूरा करने की मांग की गई। चक्का जाम के दौरान संजीत ओवरब्रिज पर वाहनों की कतार
.
तहसीलदार को दिए ज्ञापन में शिव सैनिकों ने बताया कि संजीत ओवरब्रिज पर जग्गाखेड़ी जाने वाली सड़क पर करीब 300 फीट सड़क पर सीमेंट कंक्रीट या डामर की जगह पर मिट्टी डाली गई है। बरसात में यहां कीचड़ होता है। मिट्टी से फिसलन होने से वाहन चालक फिसलकर घायल हो रहे हैं। इससे दुर्घटनाएं बढ़ गई है। इससे पहले भी स्थानिय रहवासियों ने चक्का-जाम कर पूल की खामियों को ठीक करने की मांग की थी। शिव सैनिकों ने प्रदर्शन करते हुए चक्का-जाम करीब आधे घंटे चले चक्का जाम के बाद तहसीलदार के आश्वासन पर शिव सैनिक माने और प्रदर्शन समाप्त किया।

[ad_2]
Source link 
 
            
