Home मध्यप्रदेश No rain has fallen in Tikamgarh for a week | टीकमगढ़ में...

No rain has fallen in Tikamgarh for a week | टीकमगढ़ में एक सप्ताह से नहीं गिरा पानी: बारिश थमने से फसलों को नुकसान, दिन का तापमान 35 और 26 डिग्री चल रहा रात का पारा – Tikamgarh News

12
0

[ad_1]

टीकमगढ़ में पिछले 1 सप्ताह से बारिश नहीं हुई। शनिवार को सुबह से तेज धूप के कारण भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। दिन का तापमान लगातार 35-36 डिग्री के आसपास चल रहा है। जिले में 15 जून से लेकर 19 जुलाई तक 11 इंच बारिश दर्ज की गई है।

.

दरअसल, बर्षामापी केंद्र टीकमगढ़ में एक सप्ताह से बारिश का दौर थम गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले के बड़ागांव धसान में 1 मिमी और लिधौरा में 3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। जबकि वर्षामापी केंद्र टीकमगढ़, बल्देवगढ़, खरगापुर, जतारा, मोहनगढ़ और पलेरा में बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई।

भू अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार टीकमगढ़ में 12 जुलाई को 9 और 13 जुलाई को 27 मिमी वर्षा हुई थी। इसके बाद बारिश का दौर थम गया। कम बारिश के कारण खरीफ फसलों पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। किसान कमलेश यादव ने बताया कि अभी खेतों थोड़ी नमी बची है, लेकिन दो दिन वर्षा नहीं हुई तो खेतों में बोया गया बीज मर जाएगा। जिससे किसानों को बड़े पैमाने पर नुकसान होगा। उन्होंने बताया कि कम बारिश के कारण सब्जी की फसल भी चौपट हो गई है।

जिले में कहां कितनी बारिश

वर्षा मापी केंद्र टीकमगढ़ में 15 जून से 19 जुलाई तक 319 मिमी बारिश हुई है। इसके अलावा बड़ागांव धसान में 295, बल्देवगढ़ में 317, खरगापुर में 369, जतारा में 350, मोहनगढ़ में 266, लिधौरा में 138 और पलेरा में 394 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई है। जिले में अब तक कुल 11.1 इंच बारिश हुई है। पिछले साल भी 19 जुलाई तक जिले में 11.02 इंच औसत बारिश दर्ज की गई थी।

उमस भरी गर्मी से लोगों का बुरा हाल

बारिश की बेरुखी के कारण लोग उमस भरी गर्मी से परेशान है। मंगलवार को दिन का तापमान 37.5 और रात का तापमान 27.02 रिकार्ड किया गया था। बुधवार को दिन का तापमान 36.5 और गुरुवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहा। आज एक बार फिर दिन का तापमान 35.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here