[ad_1]
उज्जैन के उदासीन अखाड़े के महंतो के बीच हुए विवाद में एक महंत ने दूसरे पर डंडे से हमला कर दिया जिससे महंत को गंभीर चोंट लगने के बाद उन्हें जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया। जिसके बाद महंत ने महाकाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बीते हफ्ते ही
.
रामघाट के पास स्थित पंचायती अखाडा उदासीन के महंत सत्यानंद ने आरोप लगाया कि मई माह में महंत बनाकर मुझे उज्जैन के अखाड़े में भेजा था। शनिवार सुबह मेने सेवको से कहा की सावन माह शुरू होने वाला है इसके लिए आश्रम की सफाई कर लेते है। हम सफाई कर ही रहे थे कि महंत राममुनि अपशब्द कहने लगे है मैंने मन किया तो वे गाली देने लगे। इसके बाद भी मैंने सोचा महंत है कोई बात नहीं और में काम में लग गया। लेकिन कुछ देर बाद राममुनि ने एक डंडे से मेरे सिर पर जमकर वार किया तो मुझे बेहोशी छाने लगी और इसके बाद बाद महंत राममुनि ने मेरे हाथ पैर पर डंडे से मारपीट की। जिसके बाद घायल अवस्था में सेवको के साथ जिला अस्पताल आया। यहाँ मेरे सिर पर अभी भी सूजन दिखाई दे रही है।
महंत के खिलाफ मामला दर्ज –
फरियादी महंत सत्यानंद ने बताया कि मेरे आने के बाद से ही राममुनि जलन की भावना रखते है। जबकि में पंचो के आदेश के बाद उज्जैन के अखाड़े की व्यवस्था संभालने के लिए आया था। राममुनि नशे में गालिया देते है वे लगातार चिलम पीकर नशा करते है। मामले में महाकाल थाने में आरोपी राममुनि के खिलाफ पुलिस ने BNS की धारा 115,296,351 में महंत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

महंत सत्यानंद
[ad_2]
Source link



