Home मध्यप्रदेश It rained in the district till 8 am on Saturday | छिंदवाड़ा...

It rained in the district till 8 am on Saturday | छिंदवाड़ा जिले में अब तक 381 मिमी बारिश: मोहखेड़ में पिछले 24 घंटे के दौरान 101 मिमी पानी गिरा – Chhindwara News

37
0

[ad_1]

छिंदवाड़ा में मौसम की बेरुखी का दौर जारी है जुलाई का आधा महीना बीत गया है बावजूद इसके पिछले साल की तुलना में कम बारिश हुई है जिसके कारण लोगों को भारी उमस के सामना करना पड़ रहा है।

.

बात अभी बीते 24 घंटे की करें तो छिंदवाड़ा जिले में सबसे अधिक बारिश मोहखेड में 101 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है, जबकि चांद उमरेठ और चौरई में कहीं भी बारिश न होने से लोग बेहाल हो गए हैं।

पूरे जिले की यदि बात करें तो अब तक 381 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है जिसमें छिंदवाड़ा में 4.6 मिली मीटर, तामिया में 29 मिली मीटर, अमरवाड़ा में 5, हर्रई में 23 बिछुआ में 3, परासिया में 14 जुन्नारदेव में 22 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है।

पिछले साल हुई थी 532 मिली मीटर बारिश

गौर किया जाए तो पिछले साल वर्तमान अवधि तक कुल 532 मिमी बारिश रिकार्ड की गई थी जबकि इस साल मात्र 381 मिलीमीटर बारिश हुई है समझा जा सकता है कि किस तरह से मानसून की बेरुखी के कारण सही बारिश नहीं हो पा रही है जिससे किसान के साथ-साथ आम लोग भी परेशान हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here