Home मध्यप्रदेश Congress leader accused of molestation | जनपद सभापति पर छेड़छाड़ का आरोप:...

Congress leader accused of molestation | जनपद सभापति पर छेड़छाड़ का आरोप: नाबालिग छात्रा ने किया केस, नेता बोले- दो महीने पुराने मामले में फेक ऑडियो पर दर्ज कराई एफआईआर – Shahdol News

40
0

[ad_1]

शहडोल जिले में एक दलित नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप कांग्रेस नेता और सोहागपुर जनपद के सभापति विक्रम सिंह पर लगा है। महिला पुलिस ने शनिवार शाम इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

.

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता विक्रम सिंह का कहना यह प्रायोजित मामला है। मैंने एक गांव में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करवाई की थी। जिससे एक विशेष वर्ग मुझसे नाराज था। यह मामला दो माह पुराना था।

महिला थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी की शिकायत पर विक्रम सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा किशोरी और कांग्रेस नेता के बीच बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। यह पूरा मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

पंचायत में बुलाकर की छेड़छाड़

कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली कॉलेज की एक छात्रा ने आरोप लगाते हुए बताया कि कल्याणपुर के रहने वाले विक्रम सिंह ने मेरे साथ पंचायत भवन बुलाकर अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ की है। मैं वहां से किसी तरह भाग कर अपने घर पहुंची। इसके बाद परिजनों के साथ आकर शिकायत दर्ज कराई है।

कांग्रेस नेता कहा- एआई से बनाया गया है ऑडियो

कांग्रेस नेता विक्रम सिंह ने बताया कि लगभग दो माह पहले मेरे पार एक नंबर से फोन आया था। जब मैंने उसमें कॉल बैक किया तो संबंधित किशोरी ने मुझसे बात की। उस दौरान मेरी जो बात हुई थी, उससे संबंधित एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है, जो फेक है। उसे एआई की मदद से तैयार किया गया है।

यह मामला 2 माह पुराना है। उक्त किशोरी मुझे ब्लैकमेल कर रही थी, जिसकी शिकायत मैंने कोतवाली में भी थी। मेरी शिकायत पर तब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। राजनीतिक दबाव के कारण मुझ पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here