Home मध्यप्रदेश Another molestation case filed against Parasia CBMO | परासिया CBMO के खिलाफ...

Another molestation case filed against Parasia CBMO | परासिया CBMO के खिलाफ फिर छेड़छाड़ का मामला दर्ज: नर्सिंग ऑफिसर बोली – डॉक्टर ने कहा- चेक लिस्ट में साइन में करने के बदले मुझे क्या दोगी और हाथ पकड़ा – Chhindwara News

12
0

[ad_1]

छिंदवाड़ा में 34वर्षीय नर्सिंग ऑफिसर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर प्रमोद वाचक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है।कोतवाली टी.आई. उमेश गोलहनी ने बताया कि साढ़े 3 माह पहले मार्च में परासिया बीएमओ डॉक्टर प्रमोद वाचक ने नर्सिंग ऑफिसर को अपने क्

.

दरअसल स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ पीड़िता मेंटरिंग विजिट की चेक लिस्ट में साइन करवाने के लिए डॉक्टर प्रमोद वाचक के क्लिनिक पहुंची थी। आरोपी डॉक्टर ने पीड़िता को क्लीनिक से पहले सीएमएचओ कार्यालय बुलाया था लेकिन ,पीड़िता ने कार्यालय पहुंचकर डॉक्टर वाचक से मोबाइल पर बात कि तो उन्होने कहा कि तुम मेरे परासिया रोड स्थित निजी क्लीनिक आकर साइन करवा लो। क्लीनिक पहुंचकर पीड़िता ने मेंटरिंग चेक लिस्ट साइन के लिए आरोपी डॉक्टर को दी तो उन्होंने कहा कि तुम मुझे साइन के बदले में क्या दोगी।इसके बाद डॉक्टर ने कहा कि मुझे पैसा नही कुछ और चाहिए। तुम समझदार हो इतना कहकर आरोपी डॉक्टर ने पीड़िता का हाथ पकड़ने लगा ।तब पीडिता ने घबराकर कहा कि मुझे चेक लिस्ट जल्दी दे दीजिए ,मेरे मामाजी बाहर खड़े है यह कहकर पीड़िता चेक लिस्ट लेकर बाहर आ गई।

दूसरी बार CBMO के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज

घटना के बाद आरोपी डॉक्टर ने पीड़िता को धमकाया कि घटना के विषय में किसी कुछ भी जिक्र नही करे। पीड़िता ने डर के कारण रिपोर्ट नही दर्ज करवाई।लेकिन 3 दिन पहले डॉक्टर वाचक के खिलाफ अन्य महिला डॉक्टर ने छेड़खानी की शिकायत दर्ज करवाई थी। इस घटना की शिकायत देखकर पीड़िता की हिम्मत बढ़ी और पीड़िता ने आरोपी डॉक्टर प्रमोद वाचक के खिलाफ डराने धमकाने और छेड़खानी की शिकायत की।कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर 354,506 के तहत मामला दर्ज किया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here