Home मध्यप्रदेश Theft from three temples revealed | तीन मंदिरों की चोरी का खुलासा:...

Theft from three temples revealed | तीन मंदिरों की चोरी का खुलासा: बाप और बेटे ही निकले आरोपी – Betul News

36
0

[ad_1]

बैतूल की थाना गंज पुलिस ने जिले के गंज,कोतवाली और मुलताई क्षेत्र के मंदिरो में हुई चोरियो का खुलासा करते हुए एक पिता और उसके नाबालिग बेटे को गिरफ्तार किया है। गंज इलाके के झूलेलाल मंदिर के पुजारी दिलीप शर्मा ने पिछले 9 जुलाई को शिकायत की थी की मंदिर

.

इसी तरह थाना कोतवाली में नितिन आहुजा निवासी सदर ने जिला चिकित्सालय बैतूल कम्पाउंड में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर अज्ञात चोर द्वारा मंदिर मे रखी दान पेटी से नगदी रुपए चोरी करने की शिकायत की थी। उधर मुलताई में द्वारका प्रसाद अग्रवाल ने रामदेव बाबा मंदिर भगत सिंह वार्ड मुलताई में दान-पेटी तोड़कर चोरी की शिकायत की थी

तीन थानों की टीम ने किया खुलासा

एसपी निश्चल एन झारिया ने इन चोरियो के खुलासे के लिए तीन थानों के पुलिस कर्मियों की टीम गठित कर उन्हे इन चोरियों के मामले को सुलझाने की जिम्मेदारी दी थी। टीमों ने बैतूल के 43 वर्षीय शख्स और उसके नाबालिग बेटे को गिरफ्तार किया तो इन मामलों का खुलासा हो गया।

पुलिस ने इनसे तीनों मंदिरों की चोरी का माल,एक सोने का मंगल सूत्र, एक सोने कि अंगूठी, एक चांदी का नंदी कि मूर्ति, दो चांदी के तार, चांदी कि तीन पायल,चांदी कि बेल पत्ती और कुल नगदी 18 हजार रुपए जब्त की।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here