[ad_1]

सागर में टमाटर लूटते लोग
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बारिश का सीजन शुरू होने के बाद इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। इससे लोगों के किचन का बजट बिगड़ा हुआ है। लेकिन सागर में नेशनल हाईवे 44 पर टमाटर से भरा एक ट्रक पलट गया और जैसे ही लोगों को इसकी खबर लगी. तो लोगो ने मौके का फायदा उठाया। वे दौड़े-दौड़े टमाटर लूटने के लिए पहुंच गए। कोई बोरी में, कोई थैला में तो कोई कैरेट में टमाटर भरकर ले जाने लगा। हाईवे से ट्रक के नीचे उतरने की वजह से पूरे में टमाटर यहां-वहां बिखर गए थे।
बता दें कि सागर के बांदरी थाना क्षेत्र के रजौआ गांव के पास एनएच 44 पर अजब-गजब नजारा देखने को मिला। जहां टमाटर से भरे ट्रक के पलट जाने के महज कुछ ही देर बाद लोगों द्वारा क्विंटलों की मात्रा में टमाटर लूट ले गए। सागर में टमाटर के दाम 100 रुपये तक चल रहे हैं। महंगाई की वजह से लोग परेशान हैं और जब उन्हें इसकी खबर मिली तो वह अपने आप को रोक नहीं पाए।
[ad_2]
Source link

