Home मध्यप्रदेश Possession of land not obtained even after demarcation | सीमांकन के बाद...

Possession of land not obtained even after demarcation | सीमांकन के बाद भी नहीं मिला जमीन पर कब्जा: पटवारी पर रिश्वत के आरोप, ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की – Shivpuri News

16
0

[ad_1]

शिवपुरी तहसील के टोंका गांव में सीमांकन के बाद भी ग्रामीणों को जमीन नहीं मिल पाई है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर से की हैं। ग्रामीणों ने हल्का पटवारी पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उनका सीमांकन राजस्व की टीम ने किया था।

.

शिकायत लेकर पहुंचे टोंका गांव के रहने वाले राजू यादव पुत्र राम रतन यादव ने बताया कि 3 बार वह अपनी जमीन का सीमांकन कराने का प्रयास कर चुके हैं। लेकिन हल्का पटवारी बिंदू गुप्ता ने जगराम, धुंधी, मानसिंह, खडगसिंह, शिवकुमार, राजकुमार जाटव और गणेश राम परिहार से रिश्वत लेने के बाद सही सीमांकन नहीं होने दिया था।

इसके बाद नायब तहसीलदार द्वारा टीम गठित कर सीमांकन 8 जुलाई को कराया गया था। यह सीमांकन राजस्व निरीक्षक प्रमोद शर्मा ने किया था। यहां भी पटवारी ने विवाद किया था। लेकिन इसके बावजूद भी RI प्रमोद शर्मा ने सीमांकन कराया था।

सीमांकन होने के बाद मुड्डी भी गाड़ दी गई। हालांकि, सीमांकन की पावती मिलने में पटवारी द्वारा ही विरोध दर्ज किया जा रहा हैं। इसके साथ ही पटवारी बिंदू गुप्ता, चौकीदार गणेश राम परिहार, जगराम, धुंधी, मान सिंह, खडगसिंह, शिवकुमार, राजकुमार ने गलत इलजाम लगाए जा रहे हैं। राजू यादव ने बताया इसी कड़ी में गांव के रहने बाले कई ग्रामीणों के गलत सीमांकन पटवारी द्वारा कर दिए हैं। इसके चलते वह भी परेशान घूम रहे हैं।

इनका है कहना

इस मामले में RI राजेश वर्मा का कहना हैं कि उनके ओर से निष्पक्ष सीमांकन किया गया हैं। सीमांकन की रिपोर्ट भी तहसील कार्यालय में जमा हैं। ग्रामीण को सीमांकन की पावती तहसील कार्यालय से मिलेगी। वही इस मामले में हल्का पटवारी बिंदू गुप्ता का कहना है कि उनके तरफ से कोई भी रिश्वत नहीं ली गई है।

सीमांकन के दस्तावेज तहसील कार्यालय में जमा करा दिए गए हैं। हालांकि, दूसरे पक्ष ने इस सीमांकन पर आपत्ति दर्ज कराई है। इसके चलते उन पर यह आरोप लगाए जा रहे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here