Home मध्यप्रदेश Gurugram young man murder update | गुरुग्राम में साले ने की जीजा...

Gurugram young man murder update | गुरुग्राम में साले ने की जीजा की हत्या: घर में मिला अधजला शव; रात में की शराब पार्टी, MP का निवासी है मृतक – gurugram News

37
0

[ad_1]

घटना स्थल पर जांच करती हुई पुलिस

गुरुग्राम जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई। जिसका शव घर में अधजला बरामद हुआ है। मामला सैक्टर-15 पार्ट-1 का है। घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक की लाश जली हुई अवस्था में बरामद कर ली।

.

रात में की शराब पार्टी

घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने पुलिस टीम को शिकायत कर बताया कि मृतक गोरेलाल उर्फ हल्ला निवासी सेंदपा गांव जिला छतरपुर मध्य-प्रदेश का निवासी है। वह मकान में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। यहां पर एक चौकीदार राजेश भी रहता है। 18 जुलाई की रात को राजेश चौकीदार के पास उसका जीजा गोरेलाल (मृतक) अपने अन्य साथियों संग आया हुआ था और वो रात को शराब पार्टी कर रहे थे। लेकिन सुबह राजेश चौकीदार गायब था।

पुलिस ने की आरोपी की पहचान

राजेश ने शिकायतकर्ता को फोन करके कहा की गैलरी में जाकर देखो। जिसके बाद उसने वहां देखा तो गोरेलाल की जली हुई लाश पड़ी थी। शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि हत्या करने वाले आरोपी की पहचान हो चुकी है, हमारी टीम जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here