Home मध्यप्रदेश Case of selling fake fertilizers, seeds and pesticides | नकली खाद, बीज...

Case of selling fake fertilizers, seeds and pesticides | नकली खाद, बीज और कीटनाशक बेचने का मामला: फरार आरोपी एग्रीजोन संचालक अजय और पौरूष को पुलिस ने किया गिरफ्तार – Balaghat (Madhya Pradesh) News

39
0

[ad_1]

पुलिस ने किसानों से नकली खाद, बीज और कीटनाशक दवा मामले में फरार चल रहे आरोपी वारासिवनी थाना क्षेत्र के नरोड़ी निवासी 32 वर्षीय अजय पिता गोमाजी कटरे और खरखड़ी निवासी 27 वर्षीय पौरूष पिता विजय भगत को गिरफ्तार कर लिया है। जो विगत 14 जुलाई से वारासिवनी थान

.

गौरतलब है कि जिले में किसानों को नकली खाद, बीज और कीटनाशक दवाओं को ब्रांडेड कंपनी के नाम से बेचकर धोखाधड़ी करने वाले एग्रीजोन कृषि केन्द्र संचालक नरोड़ी निवासी अजय कटरे, खरखड़ी निवासी पौरूष भगत और जुबिलेंट एग्री एंड कंजुमर प्रा.लि. सिंहपुर राजस्थान व बायो फर्टिलाइजर्स परमालकसा राजनांदगांव के खिलाफ वारासिवनी पुलिस ने कृषि विभाग के महिला अधिकारी की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच में लिया।

जबकि जिले में 13 जुलाई को सामने आए पहले मामले में वारासिवनी क्षेत्र के कोस्ते में मुनेश चौहान के घर से कृषि विभाग की टीम को पुलिस की मदद से 2 वाहन के माध्यम से खाली हो रही और भंडारित की गई नकली डीएपी और सुपर फास्फेट की 72 बोरियों को जब्त किया था।

जिसमें कृषि विभाग के अधिकारी की शिकायत पर वारासिवनी पुलिस ने उवर्रक निर्माण कंपनी देवास के साथ ही सिद्धि विनायक कृषि केंद्र वारासिवनी के संचालक दीक्षांत जैतवार, मुनेंद्र चौहान और अजित रमेश के खिलाफ एफआईआर कराई गई थी। जिसमें पुलिस ने चार आरोपियों को 54 वर्षीय रमेश अजीत, 24 वर्षीय दीक्षांत जैतवार, 33 वर्षीय विनय बिसेन और 32 वर्षीय अजय कटरे को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था।

वारासिवनी थाना प्रभारी बीमेंद्रु टांडिया ने बताया कि नकली खाद, बीज और कीटनाशक मामले में अपराध दर्ज होने के बाद आरोपी फरार चल रहे थे। जिन्हे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here