[ad_1]
बड़वानी में आवारा श्वान (कुत्तों) को पकड़ने व बंध्याकरण की मांग बनी हुई है। प्रतिदिन लोग इनका शिकार होकर जिला अस्पताल में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को करीब 8 लोग टीका लगवाने पहुंचे। वहीं इस ज्वलंत समस्या को लेकर नगर पालिका में हुई प्रेसिडेंट
.
नगर पालिका सीएमओ कुशलसिंह डोडवे ने बताया कि बैठक में नगर विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर नगर के विभिन्न विकास कार्यों की कार्रवाई के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं शहर की ज्वलनशील श्वानों (कुत्तों) की समस्या के संबंध में पीआईसी सदस्यों द्वारा विस्तृत चर्चा की गई तथा श्वानों का बंध्याकरण किए जाने के लिए टेंडर जारी करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिससे श्वानों की समस्या का निराकरण हो सकेगा।
बता दें कि शहर में बीते कई महीनों से श्वान के हमले की घटनाएं हो रही हैं। श्वान की बढ़ती संख्या के साथ आम जन जीवन में खासा भय बनने लगा है। बीते दिनों शहर के अलग-अलग स्थानों पर चंद घंटों में ही तीन-चार दर्जन लोगों को श्वानों(कुत्तों) ने शिकार कर घायल कर दिया था। इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह हालात प्रतिदिन बन रहे हैं। फरवरी माह में एक मासूम बच्चे को नोंचकर मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद से लगातार श्वानों को पकड़ने और बंध्याकरण के टेंडर की मांग की जा रही थी।
8.49 करोड़ से बनेंगे नाले व रिटर्निंग वॉल
शहर में बारिश के दौरान मुख्य नालों में जल जमाव के चलते आवाजाही प्रभावित होती है। इसको ध्यान में रखते हुए नगर पालिका ने पीआईसी की बैठक में मुख्य रूप से एसडीएमएफ योजना अंतर्गत 8 करोड़ 49 लाख रूपए की लागत से शहर के धोबड़िया तालाब से महालक्ष्मी गेस्ट हाउस तक और रामकुल्लेश्वर मंदिर के पास आरसीसी नाला निर्माण तथा रिटेर्निंग वॉल निर्माण कार्य की निविदा दर स्वीकृत कर शासन को स्वीकृति के लिए प्रेषित की है।



[ad_2]
Source link

