[ad_1]

छतरपुर जिले में लगातार आए दिन सोशल मीडिया पर अवैध कट्टे के वीडियो असामाजिक तत्वों के द्वारा वायरल किया जा रहे हैं। असामाजिक तत्व क्षेत्र में दहशत फैलाकर अपनी धाक जमाने के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर रहे हैं। जिसके कई खुलासे भी पुलिस ने किए हैं
.
ऐसा ही एक मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सैला से शुक्रवार सुबह सामने आया। एक युवक ने अपनी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम आईडी पर अवैध कट्टा में कारतूस लगाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। जो अब जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि आदित्या पाटीदार उर्फ निरपत पटेल की इंस्टाग्राम आईडी से शुक्रवार सुबह 10 बजे सोशल मीडिया पर अवैध कट्टा में जिंदा कारतूस लगाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। युवक द्वारा यह वीडियो क्षेत्र में अपना दबदबा और दहशत फैलाने के उद्देश्य से वायरल किया है।
हालांकि हम इस वीडियो कि पुष्टि नहीं करते हैं कि यह वीडियो किसका है और किसने बनाया है। लेकिन इस प्रकार के वीडियो आए दिन जिले में वायरल किए जा रहे हैं। जिस वजह से आमजन मानस में दहशत का माहौल बना हुआ है। यह पूरा मामला पुलिस जांच का विषय बना हुआ है।
महाराजपुर थाना प्रभारी सुरभि शर्मा ने बताया कि इस मामले में मुझे कोई भी जानकारी नहीं थी आपके माध्यम से जानकारी मिली है जल्द ही वायरल वीडियो पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link



