Home मध्यप्रदेश Mp News Stampede At Ujjain Muharram Procession Palestine Flags Raised In Rajgarh...

Mp News Stampede At Ujjain Muharram Procession Palestine Flags Raised In Rajgarh Khandwa News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

14
0

[ad_1]

MP News Stampede at Ujjain Muharram Procession Palestine Flags Raised in Rajgarh Khandwa News in Hindi

मोहर्रम के जुूलूस में हादसा।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उज्जैन जिले में मोहर्रम का जुलूस विभिन्न रास्तों से होता हुआ इमाम बाड़े पर समाप्त हुआ। लेकिन, इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि पुलिस को हालात काबू में करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा। दरअसल,  मोहर्रम जुलूस में प्रतीकात्मक घोड़े (बड़े साहब) को कंधे पर लेकर लोग दौड़ रहे थे। अचानक प्रतीकात्मक घोड़ा एक ओर झुक गया और उसके नीचे लोग दब गए। 

Trending Videos

इस घटना में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। हादसे के बाद भी जुलूस में शामिल पीछे वाले लोग दौड़ते हुए आगे बढ़ रहे थे। इन्हें काबू करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। जिसके बाद लोग इधर-उधर भागे और घोड़े के नीचे दबे लोगों को बचाया गया। 

जानकारी के अनुसार शहर में मंगलवार रात का मोहर्रम का जुलूस निकास चौराहा, नई सड़क, फव्वारा चौक, दौलत गंज, तोपखाना, लोहे का पुल, गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, कमरी मार्ग, खजूर वाली मस्जिद होते हुए इमाम बाड़े पर खत्म हुआ। जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे जो प्रतीकात्मक घोड़े (बड़े साहब) को कंधे पर लेकर दौड़ लगा रहे थे। 

तेजी से बड़े साहब को कंधे पर लेकर दौड़ने के कारण अचानक भीड़ एक ही स्थान पर ठहर गई। जिससे प्रतीकात्मक घोड़ा एक तरफ झुक गया जिससे लोग उसके नीचे दब गए। नीचे दबे लोगों ने निकलने का प्रयास किया, लेकिन पीछे से आ रही भीड़ के कारण वे ऐसा नहीं कर पाए। भीड़ के और आगे आने पर तीन पुलिसकर्मी भी बैरिकेड पर गिरे पड़े। इसके हालात और भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का लाठी चार्ज करना पड़ा। उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि हादसे में तीन पुलिसकर्मी और कुछ मुस्लिम समाज के लोग दब गए थे। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।  

  

राजगढ़ और खंडवा में लहराया फिलिस्तीन का झंडा

इधर, मप्र के राजगढ़ और खंडवा जिले से मोहर्रम जुलूस के दौरान हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है। दोनों ही जिलों में जुलूस में शामिल दो युवकों ने फिलिस्तीनी झंडा लहराया। जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बजरंग दल और हिंदूवादी संगठनों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए थाने में शिकायती आवेदन दिया है। पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है। 

राजगढ़ के संवेदनशील नरसिंहगढ़ नगर में मुहर्रम के जुलूस में नाबालिग ने लहराया फिलिस्तीनी झंडा … एक क्लिक पर पढ़ें पूरी खबर

खंडवा में ताजियों के जुलूस में लहराया फिलिस्तीन का झंडा, बजरंग दल की आपत्ति पर पुलिस ने कही यह बात, क्लिक कर पढ़ें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here