Home मध्यप्रदेश Mother-in-law and daughter-in-law died due to lightning | आकाशीय बिजली गिरने से...

Mother-in-law and daughter-in-law died due to lightning | आकाशीय बिजली गिरने से सास-बहू की मौत: खेत में धान का रोपा लगाते समय हुआ हादसा; मौके पर पहुंची पुलिस – Dindori News

13
0

[ad_1]

डिंडौरी जिले के अमरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत घेवरी में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से सास-बहू की मौत हो गई। दोनों अपने खेत में धान का रोपा लगा रही थी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है।

.

ग्राम पंचायत के सरपंच राय सिंह मरकाम ने बताया कि गुरुवार को सास गुलशन बाई पति गोविंद (48) और संगीता बाई पति माणिक (28) अपने खेत में धान का रोपा लगा रही थी। इस दौरान तेज बारिश होने लगी। खेत में पानी भर जाने से रोपे पानी में बहने लगे, दोनों उसे लेने के लिए खेत में उतरी, इसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

बेटा काम करने केरल गया था

सरपंच राय सिंह ने बताया कि गुलशन बाई का पति गोविंद लगभग 7 साल पहले बाहर काम करने गया था, तब से उसका कोई पता नहीं चला है। वहीं उसका बेटा माणिक कुछ दिनों पहले ही केरल में काम करने गया था। घर में सास बहू और नातिन ही रहते है। चौकी प्रभारी अतुल हरदहा ने बताया कि हादसे की सूचना मिली है, पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here