Home मध्यप्रदेश Mandsaur: Magic Spell For Rain! The Village Head Was Taken For A...

Mandsaur: Magic Spell For Rain! The Village Head Was Taken For A Ride On A Donkey – Amar Ujala Hindi News Live

14
0

[ad_1]

Mandsaur: Magic spell for rain! The village head was taken for a ride on a donkey

मंदसौर में प्रधान को गधे पर बैठाकर घुमाया गया।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मंदसौर जिले के चन्द्रपुरा क्षेत्र के ग्रामीणों ने अच्छी बारिश की कामना को लेकर एक अनोखा टोटका किया। इस टोटके के तहत मुक्तिधाम में काल भैरव की विधि-विधान से पूजन-अर्चना की गई और इसके बाद ग्राम प्रधान को गधे पर बैठाकर यात्रा निकाली गई।

बारिश की कमी से परेशान मंदसौर में अब अच्छी बारिश के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। पूजा-पाठ और प्रार्थना के बाद अब मुक्तिधाम में काल भैरव का पूजन कर ग्राम प्रधान को गधे पर बैठाकर यात्रा निकालने की मान्यता है कि इससे अच्छी बारिश होती है। मंदसौर में सामान्य बारिश भी नहीं हो पाई है, जिससे किसान परेशान हैं और फसलें खराब होने की स्थिति में आ गई हैं। इस कारण अब अच्छी बारिश की कामना को लेकर विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं।

मंदसौर के चन्द्रपुरा क्षेत्र के ग्रामीणों ने अच्छी बारिश की कामना के लिए मुक्तिधाम में काल भैरव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इसके बाद ग्राम प्रधान को गधे पर बैठाकर यात्रा निकाली गई। मान्यता है कि गांव के मुखिया को गधे पर बैठाकर घुमाने से अच्छी बारिश होती है। इसी मान्यता के चलते क्षेत्रीय पार्षद शैलेन्द्र गिरि गोस्वामी को मुक्तिधाम पर पूजन-अर्चन के बाद गधे पर बैठाकर घुमाया गया।

मुक्तिधाम में गधों को हल में जोतकर खड़े नमक और काले उड़द डालकर हकाई करवाई गई। इसके बाद गधे पर बैठाकर यात्रा निकाली गई और अच्छी बारिश की कामना की गई। क्षेत्रीय पार्षद शैलेन्द्र गिरि गोस्वामी ने कहा कि बारिश नहीं होने के कारण हर व्यक्ति परेशान है। बारिश की कामना को लेकर कई परंपराएं और प्रार्थनाएं की जाती हैं, जिनमें मुक्तिधाम पर स्थापित काल भैरव का पूजन भी शामिल है। इस प्रकार के अनोखे टोटके का आयोजन कर ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि इससे क्षेत्र में अच्छी बारिश होगी और किसानों की परेशानियां कम होंगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here