[ad_1]
कांग्रेस के सीनियर लीडर एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह को लेकर भिंड जिले का क्षत्रिय समाज दो गुटों में बंटा नजर आ रहा है। एक गुट के सदस्य कांग्रेस नेता का सपोर्ट में उतरे है। वहीं दूसरे गुट के सदस्य कांग्रेस नेता के विरोध में है। बुधवार को द
.
भिंड शहर के क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने लहर कश्मीर में डॉक्टर गोविंद सिंह की कोठी की नपाई किए जाने और उनके करीबी कांग्रेस नेता राजा बाबू सेंगर का मकान का अतिक्रमण तोड़े जाने के विरोध में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी ने मीडिया के समक्ष अपनी बात को रखते हुए साफ तौर पर कहा कि भिंड जिले में क्षत्रियों के साथ अन्य हो रहा है। लहार क्षेत्र में लगातार क्षत्रियों को टारगेट किया जा रहा है, उनके मकानों को तोड़ा जा रहा है। कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन दिए जाने के दौरान महासभा के पदाधिकारी इंजीनियर मोहर सिंह जादौन, बृजपाल सिंह तोमर, राजेन्द्र सिंह भदौरिया, मोहन सिंह सिकरवार समेत समाज के कई लोग मौजूद थे।

लहार में क्षत्रिय समाज के लोगों ने प्रेसवार्ता में बताई आपबीती।
कांग्रेस नेता का किया विरोध
इधर लहार में कांग्रेस नेता के विरोध में इमलाहा के पूर्व सरपंच समेत क्षत्रिय समाज के कुछ लोग एकत्रित हुए। एक प्रेस वार्ता में पूर्व सरपंच दीपक सिंह राजावत सीधे तौर पर डॉक्टर गोविंद सिंह पर हमला बोला और कहा कि स्वयं को क्षत्रिय हितैषी बताने वाले कांग्रेस लीडर हमेशा क्षत्रियों का विरोध करते आए हैं उन्होंने कहा कि मेरे सरपंच रहते हुए कई बार विधानसभा प्रश्न लगाएं। मेरी पत्नी सरपंच बनी तब भी यह कांग्रेस लीडर ने विधानसभा में प्रश्न लगाए।
इस दौरान उन्होंने क्षत्रिय समाज लोगों के नाम भी गिनाए और कहा कि उनके साथ पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कितना भला किया है। यह उन लोगों से जाकर कोई भी पूछ सकता है। इस मौके पर क्षेत्र के क्षत्रिय समाज के लोग भी मौजूद थे।
[ad_2]
Source link

