Home मध्यप्रदेश Employment fair in district panchayat premises | जनपद पंचायत परिसर में रोजगार...

Employment fair in district panchayat premises | जनपद पंचायत परिसर में रोजगार मेला: 21 से 23 जुलाई तक होगा आयोजन, 350 पदों पर भर्ती – Sehore News

36
0

[ad_1]

सीहोर जिले के सभी जनपदों में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज अनूपपुर द्वारा सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर, सुरक्षा अधिकारी के 350 पदों पर भर्ती की जाएगी।

.

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सीहोर जनपद पंचायत परिसर में 21-22 जुलाई को, बुधनी जनपद पंचायत परिसर में 23-24 जुलाई को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार रोजगार मेले में वह आवेदक जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास/फेल से स्नातक तक, आयु 19 वर्ष से 36 वर्ष तक, ऊंचाई 167.5 सेमी से 170 सेमी तक, सीना 77 से 82 सेमी और वजन 56 से 90 किलो ग्राम हो वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदक को योग्यता अनुसार इसमें 14 हजार से 35 हजार तक वेतनमान दिया जाएगा। नियुक्ति होने पर आवेदक को स्थायी नौकरी, वार्षिक वेतन वृद्धि, पदोन्नति, बोनस, पेंशन, ग्रेच्युटी, प्रोविडेंट फंड, ई.एस.आई.सी. दुर्घटना बीमा, सेवा प्रावधान, लोन सुविधा, मैस व आवास सुविधाएं प्रदान की जाएगी। भर्ती के समय आवेदक शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड छाया प्रति व दो फोटो के साथ अपना आवेदन जमा कर सकता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here