Home मध्यप्रदेश BKSN College will have a job fair on July 23 | बीकेएसएन...

BKSN College will have a job fair on July 23 | बीकेएसएन कॉलेज में 23 जुलाई को होगा रोजगार मेला: कई कंपनियों के प्रतिनिधि आएंगे – shajapur (MP) News

13
0

[ad_1]

शाजापुर में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बीकेएसएन कॉलेज में आगामी 23 जुलाई को मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला रोजगार कार्यालय शाजापुर के सहयोग से रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

.

रोजगार मेले में नवभारत फर्टिलाईजर प्रालि भोपाल, न्यू जील फेशन वियर प्रालि धार, किर्लोस्कर पंप प्रालि देवास, पुखराज प्रालि भोपाल, बीएबल पैथलैब्स फाउंडेशन इंदौर, कृषि धन बायो केयर इन्दौर, रिलायंस जियो इंदौर, यूनिकार्न रिचार्ज, नालंदा एजुकेशन सोसायटी इंदौर, भारतीय जीवन बीमा निगम, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस शाजापुर आदि कंपनियों के द्वारा सेल्स एवं मार्केटिंग वर्कर, हैल्पर, मशीन ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, सहायक हैल्पर, स्वास्थ्य सलाहकार, ट्रेनी, रिटेलर, बीमा, सलाहकार आदि पदों पर रोजगार प्रदान करने के लिए आवेदकों के साक्षात्कार लेकर प्रारंभिक चयन किया जाएगा।

उक्त मेले में 5वीं, 8वीं, 12वीं, ग्रेजुएट एवं आईटीआई उत्तीर्ण एवं 18 से 40 वर्ष तक के आयु के आवेदक अपने समस्त प्रमाण-पत्रों एवं आधार कार्ड, रोजगार पंजीयन, रिज्यूम के साथ प्लेसमैंट ड्राइव रोजगार मेले में आकर रोजगार में चयन के लिए साक्षात्कार दे सकते हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here