[ad_1]

सीधी में एक युवक ने एक तरफा प्यार में युवती को ब्लेड मारकर घायल कर दिया। युवती को रीवा रेफर किया गया। घटना बुधवार अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम कोरौली खुर्द गांव की है। आरोपी को आज (18 जुलाई) को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेज दिया है।
.
ग्राम कोरौली खुर्द गांव निवासी नीरज पिता रामभजन रावत (21) का प्रेम प्रसंग उसकी सगी मौसी की लड़की के साथ चल रहा था। वह कई बार युवती से शादी के लिए कहता रहा। लेकिन युवती यह कहकर शादी से इनकार कर रही कि तुम रिश्ते में मेरे भाई हो।
इस बीच युवती की शादी टिमसी गांव में एक युवक के साथ हो गई। इसके बाद आरोपी नीरज रावत ने बुधवार शाम उसके ससुराल पहुंचकर हाथ पकड़कर युवती ले जाने लगा। मना करने पर उसने युवती के गले सहित शरीर के अन्य हिस्सों में ब्लेड से हमला कर दिया। घायल युवती का इलाज संजय गांधी अस्पताल रीवा में चल रहा है। युवती की हालात अभी नाजुक है।
हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में टीआई राजेश पांडेय, एसआई ऋषि कुमार द्विवेदी, इंद्राज सिंह, एएसआई सुनील पाठक, प्रधान आरक्षक विक्रम सिंह, रावेंद्र आरक्षक आलोक त्रिपाठी, संदीप का योगदान रहा है।
[ad_2]
Source link



