Home मध्यप्रदेश Torchlight procession in the city | शहर में निकला मशाल जुलुस: शामिल...

Torchlight procession in the city | शहर में निकला मशाल जुलुस: शामिल हुए हजारों मुस्लिम समाजजन, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम – shajapur (MP) News

43
0

[ad_1]

शाजापुर में मंगलवार रात को नाल साहब की सवारी पिंजारवाड़ी से शुरू हुई। जिसमें मशाल हाथ में लिए समाजजन मशाल जुलूस निकाला। जुलूस में हजारों की संख्या में समाजजन शामिल हुए।

.

मशाल जुलूस के लिए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट था और सभी प्रशासनिक अधिकारी भी साथ में रहें। मुस्लिम समाज के वॉलिंटियर्स ने भी भीड़ को नियंत्रित करने में अपनी अहम भूमिका निभाई और पुलिस के साथ सहयोग करके शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस को शहर में निकाला।

मशाल जुलूस में बीते दो साल में बनी स्थिति और विवाद को देखते हुए प्रशासन के समक्ष भी कड़ी चुनौती थी लेकिन पुलिस के पुख्ता इंतजाम के कारण शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस तय मार्ग से निकला।

हजारों की संख्या में शामिल हुए लोग

शहर के सभी अखाड़ों का हुजूम और मशाले लेकर युवा दौड़ रहे थे। मशालों के बीच जंजीरों से जकड़े हुए नाल साहब बाबा को ले जाया जा रहा था। शाजापुर में मशाल जुलूस ऐतिहासिक निकाला जाता है, जिसे देखने के लिए जिलेभर के साथ अन्य स्थानों से भी लोग आते हैं। मोहर्रम की 9 तारीख को निकलने वाली इस ऐतिहासिक सवारी में सैकड़ों लोगों ने चांदी की नाल चढ़ाकर मुरादें भी की।

दुलदुल-बुर्राक को दी सलामी

सवारी के दौरान नाल साहब बाबा की शहर के तमाम मोहल्लों में रखे दुलदुल और बुर्राक को सलामी दिलाई गई। जिसके आधार पर ही सवारी का रूट तय होता है। दो घंटे निकलने वाली इस सवारी में पुलिस प्रशासन के भी पुख्ता इंतजाम किए हुए थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here