Home मध्यप्रदेश The number of platforms will increase at Burhanpur railway station | बुरहानपुर...

The number of platforms will increase at Burhanpur railway station | बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर बढ़ेगी प्लेटफार्म की संख्या: सांसद ने डीआरएम को लिखित में दिया 2 प्लेटफार्म बढ़ाने का मांग पत्र – Burhanpur (MP) News

15
0

[ad_1]

रेलवे भुसावल मंडल डीआरएम ईति पांडे मंगलवार को खंडवा पहुंची थी। वहां खंडवा संसदीय सीट से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने उनके साथ बैठक की। इस दौरान उन्हें एक लिखित मांग पत्र सौंपा जिसमें मांग की गई कि बुरहानपुर रेलवे प्लेटफार्मों की संख्या बढ़ाई जाए।

.

बैठक में डीआरएम ने एईएन खंडवा एचओ मीणा को इसके लिए जमीन की उपलब्धता का परीक्षण करने को कहा। खंडवा संसदीय सीट में बुरहानपुर, नेपानगर, खंडवा का हिस्सा मध्य रेलवे भुसावल मंडल के तहत आता है। सांसद ने मंगलवार को नेपानगर, बुरहानपुर की विभिन्न समस्याओं का मांग पत्र भी सौंपा।

बुरहानपुर रेलवे स्टेशन की यह प्रमुख मांगें रखी

– रेलवे के प्लेटफार्म नंबर 2 के पीछे रेलवे कर्मचारियों के सैकड़ों से अधिक मकान बने हैं। साथ ही शिवाजी नगर, सूर्यवंशी नगर, ठोंबरे नगर, करीम नगर, राम मंदिर चिंचाला आदि कॉलोनियों और ऐतिहासिक कुंडी भंडारा है। यहां की आबादी के लिए अंडर ग्राउंड पुलिया बनाई जाए। – रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म पर ष्शेड निर्माण किया जाए ताकि गर्मी, बारिश में यात्रियों को सुविधा मिल सके। – रैक पाइंट जहां प्लेटफार्म न होने के कारण लदान, उतार करने में परेशानी होती है जिसके चलते व्यापारियों को दिक्कतें आती है। रैक पाइंट के लिए वर्तमान में न तो कार्यालय उपलब्ध है न ही यहां आवागमन के लिए सड़क है। जब भी रैक लगता है उस स्थान पर पेयजल व अन्य मूलभूत सुविधा न होने से परेशानी आती है। इसलिए कर्मचारियों के बैठने, लदान उतार का सामान एक ही स्थान पर रखने के लिए कार्यालय स्थापित किया जाए। जिससे सारी सुविधाएं मिल सके। – बुरहानपुर स्टेशन पर ठहरने वाली स्टेशनों का ठहराव दिया जाए। प्रस्ताव बनाकर रेल भवन दिल्ली भेजा जाए। इसमें उल्लेखित करं कि बुरहानपुर से जाने वाली सारी ट्रेनें खंडवा रेलवे स्टेशन पर अधिक समय तक खड़ी रहती है। – सूरत भुसावल पैसेंजर को खंडवा तक चलाया जाए। नागपुर भुसावल सुपरफास्ट फिर से चालू की जाए। – रेलवे स्टेशन के बाहर अव्यवस्था बनी रहती है। पार्किंग ठेकेदार की उदासीनता के कारण अव्यवस्था बनती है। पार्किंग स्थल पर वाहन न खड़े किए जा कर दो पहिया वाहन केंटिन के पीछे, एटीएम और रिजर्वेशन टिकट बिक्री कार्यालय के पीछे खड़े किए जाते हैं। जिससे चार पहिया खड़े करने वाले यात्रियों को परेशानी आती है। स्टेशन पर अवैध वेंडरों की भरमार आरपीएफ, जीआरपी के कारण है। -ट्रेन नंबर 19013-14 सूरत भुसावल पैसेंजर, ट्रेन नंबर 11115-16 भुसावल इटारसी पहले की तरह सभी स्टेशनों पर रोकी जाए। -बुरहानपुर में रूकने वाली ट्रेनें जब स्टेशन पर आती है उसके पहले साधारण कोच की सूचना दी जाए कि जनरल कोच कहां लगे हैं ताकि लोगों को ट्रेन पकड़ने में आसानी हो। दिव्यांगजन को रिजर्वेशन विंडो पर प्राथमिकता दी जाए।

नेपानगर स्टेशन के लिए यह की गई मांग
– नेपानगर रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित सीवल पुलिया नंबर 1 के निचले हिस्से में बने रोड की स्थिति अत्यधिक जर्जर और गड्ढे में पानी भरा रहता है। इससे आवागमन में परेशानी होती है।
– सिटीजन स्कूल के सामने पुलिया नंबर 4 के निचले हिस्से में बने फ्लोर की स्थिति अत्यंत जर्जर है और गड्ढे हो गए हैं। यहां अधिकांश समय पानी भरा रहता है।
– नेपानगर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया में प्रतिदिन सफाई व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए। निजी एजेंसी नियुक्त की जाए।
– रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर पीछे की ओर भुसावल की तरफ शेड का निर्माण, बैठने की उचित व्यवस्था की जाए।
– अप, डाउन करने वाले यात्रियों के लिए दो पहिया वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था, सुरक्षित पार्किंग के लिए शेड निर्माण किया जाए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here