[ad_1]

पुलिस की साइबर सेल ने गलत खाते में पैसा पहुंच जाने पर ग्वालियर के एक व्यक्ति को 41 हजार रुपए की राशि वापस करवाई है। साइबर सेल के अनुसार, आवेदक अनिल पिता अशोक श्रीवास्तव निवासी ग्वालियर हाल सेंधवा शहर ने कुछ दिन पूर्व पुलिस थाना सेंधवा शहर व साइबर सेल
.
इस शिकायत पर सेंधवा शहर थाना प्रभारी बलजीत बिसेन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गलती से जमा राशि की जांच की। जिसमें पता चला कि आवेदक और वासवी निवासी महिला के खाते में एक ही मोबाइल नंबर लिंक होने से जमा की गई राशि वासवी निवासी महिला के खाते में जमा हो गई है।
इस जानकारी के सामने आने के बाद थाना प्रभारी ने तत्काल दोनों खाता धारकों के मोबाइल नंबर बैंक के माध्यम से सही कराए। वहीं संबंधित बैंक को सूचित कर जानकारी मांगी। पुलिस ने बैंक से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्रवाई कर 41 हजार रुपए की राशि आवेदक को वापस लौटा दी।
पैसा वापस मिलने पर फरियादी अनिल पिता अशोक श्रीवास्तव ने राहत की सांस ली। इस कार्रवाई में सेंधवा शहर थाना प्रभारी बलजीत बिसेन, साइबर प्रभारी उनि रितेश खत्री, आरक्षक अर्जुन नरगांवे और अरुण कुमार की सराहनीय भूमिका रही।
फ्रॉड होने पर तत्काल करें शिकायत
एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि साइबर फ्रॉड से जिलेवासियों को निजात दिलवाने के लिए ऑपरेशन साइबर की शुरूआत की गई है, जिसके तहत साइबर फ्रॉड होते ही त्वरित कार्रवाई कर फ्रॉड हुई राशि को पुन: पीड़ित को दिलवाने के लिए साइबर सेल बड़वानी द्वारा मिशन स्तर पर काम किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि साइबर फ्रॉड से बचने के लिए अनजान कॉलर को कोई भी निजी जानकारी शेयर न करें। वहीं साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या 7587620263 या डायल 100 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं।
अब तक 13 लाख से अधिक की राशि वापस करवाई
साइबर सेल के मुताबिक, गत 15 मई से प्रारंभ किए गए ऑपरेशन साइबर के तहत अब तक करीब 13.11 लाख की राशि वापस करवाई गई है। साथ ही अलग-अलग शिकायतों में 3.50 लाख रुपए की राशि को होल्ड कराया गया है, जिसे अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर आवेदकों को लौटाया जाएगा।
[ad_2]
Source link



