[ad_1]

शिवपुरी शहर के गुरुद्वारा चौराहा पर मंगलवार की रात बाइक हटाने को लेकर एसएएफ जवान और व्यापारी के बीच कहासुनी हो गई। एसएएफ जवान पर आरोप था कि शराब के नशे उसने व्यापरियों की बाइक में लाठियां भांजी और दुकानदारों से अभद्रता की। मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई औ
.
जानकारी के मुताबिक गुरुद्वारा चौराहा बंसल पान वाले के पास कुछ व्यापारियों की बाइक खड़ी हुई थी। इसी दौरान एसएएफ के जवान हरिशंकर की बाइक को हटाने को लेकर विवाद हो गया। व्यापारी मनीष अग्रवाल ने एसएएफ के जवान पर शराब के नशे में बाइकों में लाठी मारने के आरोप लगाए।
मनीष अग्रवाल का कहना था कि एसएएफ का जवान हरिशंकर शराब के नशे में आया और लोगों से उलझने लगा, जबकि वह ड्यूटी पर नहीं था। जिस जगह से बाइक हटाने की एसएएफ का जवान कह रहा था, वहां पहले से ही बाइक खड़ी होती आ रही हैं।
इधर एसएएफ के जवान हरिशंकर का कहना था कि उसका एक दिन पहले एक्सीडेंट हुआ है और वह दवा खाकर कुछ काम से गुरुद्वारा आया, उसने किसी भी प्रकार का नशा नहीं किया था। लेकिन कुछ लोग उससे उलझ गए। जबकि उन्होंने बाइक में लाठी नहीं मारी हैं।
बता दें कि सड़क पर तमाशा करीब एक घंटे तक चलता था। इसी दौरान यातायात पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। जिन्होंने मामले को शांत कराया था।
[ad_2]
Source link



