[ad_1]

मख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले ने कहा है कि समस्त गौशालाओं में विद्युत,पानी, तार फेसिंग, चारागाह सहित अन्य व्यवस्थाओं को सही करें। शमसान के स्थल पर सामुदायिक कार्यो की निगरानी व उचित कार्यवाही करें।
.
पौधरोपण व रखरखाव के लिए 19 जुलाई को सम्पूर्ण जिले में एक लाख पौधरोपण होगा। उन्होंने पौधरोपण के भव्य आयोजन व सामाजिक अभियान के रूप में लेने के निर्देश दिये। यह निर्देश उन्होंने मंगलवार को अंबाह जनपद सीईओ, पोरसा सीईओ सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में प्रमुख रूप से समस्त सहायक यंत्री, सब इंजीनियर, मनरेगा एपीओ सतेंद्र माहोर को मनरेगा के कार्यो सहित 15वे वित्त पर कम प्रगति पाए जाने पर वेतन कटौत्रा व वेतन रोकने की कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने बहुत ही संवेंदनशीलता से मुद्दों को प्राथमिकता से लेने का लक्ष्य दिया है। बैठक में जनपद सीईओ अम्बाह महावीर सिंह, पोरसा सीईओ देवेंद्र जैन, डीपीएम आजीविका मिशन दिनेश सिंह तोमर सहित जनपद के एपीओ, एई, सब इंजीनियर सहित समस्त शाखाओं के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
[ad_2]
Source link

