[ad_1]

बुदनी चौका मिडघाट से देश में पहली बार स्पेशल ट्रेन से रेस्क्यू करके लाई गईं दो मादा बाघ शावकों का इलाज वन विहार में आईसीयू चल रहा है। बुधवार को शावकों को बेहोश करके आंतरिक अंगों का परीक्षण किया गया। उनकी रीढ़ की हड्डी व पेल्विक गर्डल पर मल्टीपल फैक्च
.
वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता समेत डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही है। उनको आईवी फ्लूड के माध्यम से दवाएं दी जा रही हैं। उन्हें गुरुवार को मीट व चिकन दिया जाएगा। यदि वह उसे खा लेती हैं तो जीने की उम्मीद बढ़ जाएगी। सीसीएफ राजेश खरे ने बताया कि शावकों की मां का उसी इलाके में मूवमेंट है। उस पर ट्रैप कैमरे से नजर रख रहे हैं।
[ad_2]
Source link

