Home मध्यप्रदेश 18-year-old youth stabbed to death | 18 वर्षीय युवक की चाकू से...

18-year-old youth stabbed to death | 18 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या: घर में चल रहीं थी मोहर्रम की तैयारी,मां बोली-मेरी आंखों के सामने मार डाला – Jabalpur News

38
0

[ad_1]

जबलपुर के मक्का नगर में रहने वाले 18 साल के युवक की देर रात चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक का नाम अरहान हैं,जिसने कि इसी साल दसवीं क्लास पास की थी। बताया जा रहा हैं कि जिन दो लड़कों ने अरहान की चाकू मारकर हत्या की हैं, उनका अरहान के घर वालों

.

मां के सामने की बेटे की हत्या

18 वर्षीय अरहान के घर पर मोहर्रम त्योहार की तैयारी चल रहीं थी। मृतक अपने दोस्त से फोन पर बात करते हुए बाहर निकला और बाइक में टिककर खड़ा हो गया। इसी बीच पड़ोस में ही रहने वाले शदाब और नौशाद भी घूमते-घूमते आ गए। शादाब और अरहान का किसी से बात को लेकर विवाद हो गया। कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ा कि शादाब और नौशाद ने चाकू निकाला और ताबड़तोड़ अरहान के पैर और कमर में मारना शुरू कर दिया। बेटे को चाकू पड़ते देख मां ने देखा तो वो दौड़कर आई, जब दोनों आरोपी फरार हो चुके थे।

पढ़ने में होशियार था अरहान

मृतक अरहान ने इसी साल दसवीं फस्ट डिविज़न से पास की थी। अरहान दो भाई हैं। घर में सबसे समझदार और पढ़ने में होशियार अरहान की मौत से उसका पूरा परिवार टूट गया हैं। मृतक की मां ने बताया कि उसका एक ही सपना था कि पढ़-लिखकर अब्बू और अम्मी को हज भेजना है, पर अब उसकी मौत के बाद से पूरे सपने टूट गए।

घटना की जानकारी मिलते ही हनुमानताल थाना पुलिस मक्का नगर पहुंची जहां दोनों ही आरोपी शादाब और नौशाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मानस उपाध्याय ने बताया कि इससे पहले भी शादाब और अरहान के परिवार वालों के बीच विवाद हुआ था। पुलिस के मुताबिक अभी तक हत्या की वजह स्पष्ट होकर सामने नहीं आई है। दोनों ही आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here