Home मध्यप्रदेश Teacher of CM Rise School suspended for molesting girl students | छात्राओं...

Teacher of CM Rise School suspended for molesting girl students | छात्राओं से छेड़छाड़, सीएम राइज स्कूल का शिक्षक निलंबित: छात्राओं ने शिक्षक पर बेड टच के लगाए थे आरोप, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया – Ujjain News

55
0

[ad_1]

उज्जैन जिले की बडनग़र तहसील में स्थित सीएम राइज स्कूल में कक्षा 9 वी में पढऩे वाली कुछ छात्राओं ने 11 जुलाई को स्कूल में पढ़ाने वाले गणित के शिक्षक पर बेड टच के आरोप लगाए थे। शिकायत के बाद प्राचार्य ने जांच कराने के बाद रिर्पोट डीईओ को भेज दी थी। डीईओ

.

जिले की बडनग़र तहसील में सीएम राइज सरकारी स्कूल में अध्ययनरत कक्षा 9 वीं की करीब आधा दर्जन छात्राओं ने विद्यालय के गणित विषय के शिक्षक जितेन्द्र वर्मा पर गलत तरीके से छूने और अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगाए थे। इस मामले में स्कूल के प्राचार्य कृष्ण कांत बैरागी ने विभागीय समिति बनाकर जांच की और सभी छात्राओं के कथन लेने के साथ-साथ क्लास में लगे वीडियो कैमरे के फूटेज खंगाले थे। इसके बाद रिपोर्ट बनाकर जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा को भेजी गई थी। जिला शिक्षा अधिकारी शर्मा ने आरोपी शिक्षक पर विभागीय जांच के आदेश देते हुए उसे निलंबित कर दिया है। मामले में पीडि़त छात्राओं के परिजनों ने बडनग़र थाने में शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि शिकायत के बाद आरोपी शिक्षक जितेन्द्र वर्मा के खिलाफ 75 (1) आई, लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण की धारा में मामला दर्ज कर लिया है। यह बात भी सामने आई है कि शिक्षक जितेन्द्र वर्मा पर अन्य स्कूल में पदस्थ रहने के दौरान भी इस तरह के आरोप लग चुके है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here