Home मध्यप्रदेश Shringar of Lord Mahakal by offering cannabis and sandalwood with silver tripunda...

Shringar of Lord Mahakal by offering cannabis and sandalwood with silver tripunda om bill leaf | मंगलवार भस्म आरती दर्शन: रजत त्रिपुण्ड ॐ बिलपत्र के साथ भांग चन्दन अर्पित कर भगवान महाकाल का श्रृंगार – Ujjain News

11
0

[ad_1]

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार तड़के भस्म आरती के दौरान चार बजे मंदिर के कपाट खोले गए। जल से भगवान महाकाल का अभिषेक करने के पश्चात दूध,दही,घी,शक़्कर शहद फलों के रस से बने पंचामृत से पूजन किया गया। भांग चन्दन ड्रायफ्रूट और आभूषणों से

.

रजत त्रिपुण्ड, ॐ बिलपत्र के साथ भांग चन्दन अर्पित कर भगवान महाकाल का श्रृंगार किया गया, भगवान महाकाल को भस्म चढ़ाई गई, शेषनाग का रजत मुकुट रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला के साथ-साथ सुगन्धित पुष्प से बनी फूलों की माला धारण की भगवान महाकाल ने। फल और मिष्ठान का भोग लगाया। भस्म आरती में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। महा निर्वाणी अखाड़े की और से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गयी। मान्यता है की भस्म अर्पित करने के बाद भगवान निराकार से साकार रूप में दर्शन देते है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here