[ad_1]
गोल्डन टॉवर का पिलर टूटा, बिल्डिंग झुकी, लाेग दहशत में सड़कों पर भागे
ग्वालियर में मंगलवार रात को एक बड़ी घटना होते-होते टल गई है। थाटीपुर के नेहरू कॉलोनी में गोल्डन टॉवर नामक मल्टी का एक पिलट टूट जाने से मल्टी एक तरफ झुकने लगी थी। जब लोगों ने यह देखा तो दहशत फेल गई। स्थानीय लोगों पुलिस व रेस्क्यू टीमों का सूचना दी। सूच
.
सभी फ्लैट को खाली कराया गया है। रात 1 बजे तक रेस्क्यू जारी था। नगर निगम ने जहां पिलर टूटा था वहां फिलहाल जैक लगा दिया है। साथ ही मल्टी पर सूचना लगा दी है कि जब तक बिल्डिंग को पूरी तरह सुरक्षित घोषित नहीं किया जाता है, वहां कोई नहीं रह सकता है।

पिलर टूट जाने के बाद निगम ने जैक लगाकर बिल्डिंग को साधा
शहर के थाटीपुर स्थित नेहरू कॉलोनी में गोल्डन टॉवर मल्टी है। मंगलवार रात करीब 11 बजे वहां उस समय हंगामा मच गया, जब मल्टी की पार्किंग में लोग पहुंचे तो उसका एक पिलर टूट चुका था। मल्टी एक तरफ को झुकने लगी थी। यह देखते ही वहां दहशत फेल गई। लोग फ्लैट से निकलकर सड़क की तरफ भागने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल नगर निगम, रेस्क्यू दलों को सूचना दी। रात को नगर निगम कमिश्नर हर्ष सिंह स्पॉट पर पहुंच गए। पुलिस व रेस्क्यू दलों की मदद से तत्काल बचाव कार्य शुरू कर दिए। सबसे पहले जहां पिलर टूटा था वहां जैक लगाकर स्थिति को संभाला गया। पुलिस व रेस्क्यू दलों की टीमों ने तत्काल मल्टी के सभी 27 फ्लैट खाली करा लिए हैं। लोगों को साफ चेतावनी दी है कि यह मल्टी अभी सुरक्षित नहीं है, इसलिए यहां कोई नहीं रह सकता है। प्रशासन ने मल्टी गोल्डन टॉवर के बाहर चेतावनी बोर्ड लगा दिया है कि यह मल्टी रहने के लिए सुरक्षित नहीं है, इसलिए यहां अभी कोई भी नहीं रह सकता है।
लोगों में दहशत, बाहर की तरफ भागे
स्थानीय निवासी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि जैसे ही गोल्डन टॉवर एक तरफ को झुकने लगा तो मल्टी में रहने वाले दहशत में आ गए। तत्काल फ्लैट खाली कर बाहर की तरफ भागने लगे। एक समय के लिए तो लगा कि अब मल्टी गिर ही जाएगी।

आधी रात को खाली कराए सभी 27 फ्लैट
बेरीकेड्स लगाकर पुलिस तैनात
मल्टी में कोई न जाए इसके लिए मल्टी के दोनों तरफ बेरीकेड्स लगाकर पुलिस जवान तैनात कर दिए हैं। पुलिस वहां जाने वालों को रोक रही है। कुछ समय के लिए पुलिस को वहां तमाशा देखने वालों को भी खदेड़ना पड़ा है।
[ad_2]
Source link

