[ad_1]
रतलाम में 35 वर्षीय युवक के गले में चिकन बोन का टुकड़ा अटक गया। गले में दर्द एवं खाना गटकने में परेशानी होने पर मेडिकल कॉलेज पहुंचा। डॉक्टरों ने चैकअप किया तो पता चला कि गले में चिकन बोन का टुकड़ा है।
.
व्यक्ति मंगलवार गले में दर्द व परेशानी को लेकर को डॉ. लक्ष्मीनारायण मेडिकल कॉलेज के नाक, कान गला विभाग में पहुंचा। ड्यूटी प तैनात डॉक्टरों ने जब पूछा तो बताया कि रात में चिकन खाया। जिसके बाद से ही गले में दिक्कत होने लगी।

संबंधित मरीज के गले का एक्सरे करने पर पता चला कि गले में चिकन बोन का टुकड़ा फंसा हुआ है।
मरीज के गले के एक्स-रे में पाया गया कि फौरन बॉडी (चिकन बोन का टुकड़ा) मरीज की आहार नली में अटका हुआ है। इसके लिए नाक, कान, गला विभाग के विशेषज्ञ जिसमें, डॉ. आशीष कुमार मौर्य (विभागाध्यक्ष) के मार्गदर्शन में डॉ. पवन कुमार शर्मा, डॉ. माधवी माहेश्वरी और डॉ. राजेंद्र भार्ती ने इमरजेंसी ऑपरेशन किया। इनके साथ ईएनटी ओटी की टीम में किरण यादव, प्राची मैदा और एवं मनोहर भी शामिल रहे।
निश्चेतना विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र डावर के मार्गदर्शन में डॉ. राहुल मैदा एवं डॉ. अन्शुमन दत्ता भी मौजूद रहे। ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति पहले से बेहतर है। डॉक्टरों के अनुसार मरीज को रिकवरी हो रही है।
[ad_2]
Source link



