Home मध्यप्रदेश Jhulelal Chaliha festival inaugurated | झूलेलाल चालीहा महोत्सव का शुभारंभ: कथावाचक मुकेश...

Jhulelal Chaliha festival inaugurated | झूलेलाल चालीहा महोत्सव का शुभारंभ: कथावाचक मुकेश महाराज, हीरो हिंदू, राजकुमार वाधवानी सहित अनेक प्रतिष्ठित समाजसेवी शामिल – Bhopal News

16
0

[ad_1]

संतनगर के बर्तन बाजार स्थित मंदिर परिसर में झूलेलाल चालीहा महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार को धूमधाम से किया गया। झूलेलाल कल्याण मंडल के तत्वावधान में चालीहा उत्सव 40 दिनों तक चलेगा। जिसमें राजकुमार वाधवानी के मार्गदर्शन में मंदिर परिसर में प्रतिदिन पूजा

.

चालीहा साहब सिंधु संस्कृति, सभ्यता के साथ प्रेम भाईचारे तथा एकता का प्रतीक है। जो देश की खुशहाली, सुख, शांति, समृद्धि अच्छी फसल एवं मनोकामना पूर्ण करने हेतु 40 दिनों का उपवास धारण कर मनाया जाता है। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम जैसे लोकगीत, संगीत, आरती, भजन, बहिराणे साहिब की पूजा, छेतज डांडिया एवं मनोकामना पूर्ण करने हेतु सामूहिक प्रार्थना की जाती है।

यहां बता दें कि सिंधी समाज के इष्ट देव भगवान झूलेलाल के चालीहे साहिब का शुभारंभ संत नगर में अनेक स्थानों पर 16 जुलाई मंगलवार को उत्साह और उमंग के साथ किया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here