Home मध्यप्रदेश Jewelry stolen from the purse of a woman sitting in an e-rickshaw...

Jewelry stolen from the purse of a woman sitting in an e-rickshaw | ई-रिक्शा में बैठी महिला के पर्स से गहने चोरी: भाई के घर से शादी में शामिल होकर वापस ससुराल आ रही थी फरियादिया – Bhind News

23
0

[ad_1]

पीड़िता महिला ने पुलिस थाने में की शिकायत।

भिंड शहर के बस स्टैंड से बड़े हनुमान मंदिर के लिए ई-रिक्शा में बैठी महिला के पर्स से जेबरात चोरी हो गए हैं। इसके बाद महिला ने सिटी कोतवाली थाने में आवेदन दिया है।

.

जानकारी के अनुसार नेहा पत्नी गोलू निवासी बड़े हनुमान जी के पास ने बताया कि वह अपने भाई हरेंद्र सिंह राजावत निवासी रायपुर की शादी करके मंगलवार को वापस अपने ससुराल आ रहे थे, दोपहर के समय बस स्टैंड से ई रिक्शा में बड़े हनुमान जी मंदिर के लिए बैठे।

इसी दौरान हमारे साथ एक औरत संतोषी माता मंदिर की कहकर ई-रिक्शा में बैठी। लेकिन वह महिला रास्ते में सब्जी मंडी पर ही उतर गई। इसके बाद हमने अपनी पर्स को देखा तो उसकी तीनों चैनल खुली हुई थी और उसमें रखा टिफिन भी गायब हो गया। जिस टिफिन के अंदर करीब 10 तौले वजन के जेबरात रखे थे। जिसमें मंगलसूत्र कॉलर चूड़ी अंगूठी के अलावा अन्य सामान था। इसके बाद महिला ने अपनी परिजनों के साथ मिलकर सिटी कोतवाली पुलिस को आवेदन दिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here