[ad_1]

सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में गल्ला मंडी के पास मंगलवार देर रात एंबुलेंस और कार में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर घायल हुआ है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पुलिस ने मामला जांच में लिया
.
दुर्घटना में कार सवार कपिल उर्फ कृष्ण विश्वकर्मा और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। घटना देख राहगीर मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में इलाज के दौरान कपिल की मौत हो गई। वहीं दूसरे घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच में लिया है।
[ad_2]
Source link



